ETV Bharat / state

ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी ने की गोलीबारी, दलित परिवार के मुखिया की मौत,दो घायल, मकान तोड़ने की मांग - Gwalior Firing by Retired Soldier

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 7:33 PM IST

ग्वालियर में मामूली बात पर एक रिटायर्ड फौजी इतना तिलमिला गया कि उसने पड़ोस में रहने वाले दलित परिवार पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में 3 लोग घायल हो गए. घर के मुखिया की मौत हो गई और दो सदस्य अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. इधर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

GWALIOR FIRING BY RETIRED SOLDIER
गोलीबारी में दलित परिवार के मुखिया की मौत,2 घायल (ETV Bharat)

ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी ने की गोलीबारी (ETV Bharat)

ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के रसूलपुर इलाके में हुए मामूली विवाद के मामले ने तूल पकड़ लिया. रिटायर फौजी यशवीर भदोरिया ने लाइसेंसी पिस्टल से दलित परिवार के सदस्यों पर फायरिंग कर दी. इस हमले में दलित परिवार के मुखिया की मौत हो गई तो दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी के घर जाने वाली बिजली लाइन का तार कटने से यह पूरा विवाद हुआ. राजवीर की मौत के बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

बिजली लाइन का तार कटने को लेकर विवाद

पीड़ित परिवार का कहना है कि राजवीर ने फौजी यशवीर भदोरिया को ट्रांसफार्मर पर जबरन तार डालने से रोका था. इसे लेकर दोनों पक्ष में विवाद हुआ था. इस बीच यशवीर के घर जाने वाली बिजली लाइन का तार कट गया. यशवीर को लगा कि धर्मवीर के परिवार के सदस्यों ने उसका तार काटा है. इसके बाद फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से धर्मवीर, राजवीर और उनके घर की महिला पर हमला कर दिया. इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए

गोलीबारी में 3 घायल,1 की मौत

गंभीर रूप से घायल तीनों मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान राजवीर की मौत हो गई और दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इधर पीड़ित परिवार के रिश्तेदार अजय जाटव का आरोप है कि "मामला दलित परिवार को परेशान करने का है और आरोपी कई साल से मेरे परिवार को परेशान कर रहे हैं. बिजली की लाइन तो बहाना है. पीड़ित परिवार ने आरोपी का घर तोड़े जाने की मांग की है."

ये भी पढ़ें:

हुंडी दलाल व करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी ने खुद को मारी गोली, दो कारोबारियों पर लगाया गंभीर आरोप

मंदिर में पुजारी ने की आत्महत्या, गर्भ गृह में मिला शव, ग्रामीणों का दावा-भगवान शिव से करते थे बातें

दो आरोपी गिरफ्तार

सीएसपी नागेन्द्र सिकरवार ने बताया कि "पुलिस ने यशवीर भदौरिया और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया. मामला बिजली लाइन कट जाने से शुरू हुआ था. पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा. वहीं इस पूरे मामले को जांच में लिया गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.