ETV Bharat / state

जैसा देश वैसा भेष: अशोकनगर में अलग अंदाज में दिखे सिंधिया, शायद ही देखा होगा आपने ऐसे - SCINDIA IN SIKH CONFERENCE

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 7:38 PM IST

े
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना में पंजाबी सिख समाज परिवार सम्मेलन को किया संबोधित

अशोकनगर जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिखों की एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सिख समाज का इतिहास बलिदान का इतिहास है. मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा सिखों के मान सम्मान के लिए संकल्पबद्ध रहे हैं.

अशोकनगर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को अशोकनगर में चुनाव प्रचार कर रहे थे. जहां उन्होंने सिखों की एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा सिख समाज का इतिहास बलिदान का इतिहास है. इसके अलावा सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा मोदी सिख समाज के मान सम्मान के लिए हमेशा से संकल्पबद्ध रहे हैं. सिंधिया को सिख समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया.

सिख समाज परिवार सम्मेलन को किया संबोधित

भारतीय जनता पार्टी ने गुना से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी बनाया है. सिधिंया लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. जहां समाज के हर वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सिंधिया 'पंजाबी सिख समाज परिवार सम्मेलन' में सिख समाज के प्रतिनिधी से मिलकर सारे समाज के लोगों के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त की. उन्होंनें अशोकनगर में एक सभा को संबोधित भी किया. जहां उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह के चारों बेटों के बलिदान को याद किया, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ भी की.

ये खबर भी पढ़े:

बीजेपी कार्यकर्ता के शव को सिंधिया ने दिया कंधा, गुना रोड हादसे में हुई थी मौत

अशोकनगर में कमर लचकाकर और हाथ उठाकर नाचे सिंधिया, देखें शानदार वीडियो

मोदी अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहब को वापस लाया

सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि "सिख समाज का इतिहास एक बलिदान का इतिहास है, जहां गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों ने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए बहुत कम उम्र में अपने जीवन का बलिदान दे दिया था. यह गुना, शिवपुरी, अशोकनगर के विकास की लड़ाई है, यह देश के विकास और प्रगति के मार्ग की लड़ाई है. जिस नेता ने सिख समाज के मान सम्मान को ऊंचा रखने के लिए दिन रात मेहनत किया. अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहब को वापस लाये. सिख परिवार के पास अपने परिवार का मुखिया है तो एक तरफ नरेन्द्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ ज्योतिरादित्य सिंधिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, सिख समाज के मान-सम्मान के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.