ETV Bharat / state

रामनगर में गुलदार की दहशत, भवानीपुर पंजाबी कॉलोनी में मजदूर पर किया हमला - Guldar terror in Ramnagar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 10:03 PM IST

Guldar in Ramnagar, Guldar attacked the laborer रामनगर में गुलदार का आतंक कम होने के नाम नहीं ले रहा है. आज भवानीपुर पंजाबी कॉलोनी में गुलदार ने एक मजदूर पर हमला कर दिया. जिसमें मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Etv Bharat
रामनगर में गुलदार की दहशत (Etv Bharat)

रामनगर: वन प्रभाग तराई पश्चिम के आम पोखरा रेंज में पड़ने वाले भवानीपुर पंजाबी कॉलोनी में खेत में काम कर रहे एक मजदूर पर गुलदार ने हमला कर दिया. गुलदार के हमले में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल मजदूर को उपचार के लिए रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.

बता दें रामनगर कॉर्बेट क्षेत्र से सटे होने के कारण यहां गुलदार और टाइगर के हमले होते रहते हैं. क्षेत्र में लगातार मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. पिछले हफ्ते ही गुलदार ने तराई पश्चिमी के पुछड़ी क्षेत्र में एक साथ तीन लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आज फिर ताजा मामला रामनगर वनप्रभाग के तराई पश्चिम के अंतर्गत पड़ने वाले भवानीपुर पंजाबी कॉलोनी से सामने आया है. यहां गुलदार ने 40 वर्षीय तारा सिंह पर हमला कर दिया. तारा सिंह पेशे से मजदूर है. वह शाम 6 बजे खेतों से काम कर घर लौट रहा था, तभी भवानीपुर पंजाबी क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिया के पास गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. तारा सिंह के कंधे पर व हाथ पर गुलदार के नाखूनों व दांत के निशान हैं.

भवानीपुर पंजाबी निवासी ऐके शर्मा ने बताया तारा सिंह उनके खेत में लेबरी का काम करते हैं. आज शाम गुलदार ने उस पर हमला किया. गुलदार ने उसके हाथ को अपने मुंह में दबा लिया, आसपास के लोगों के हो हल्ला करने के बाद गुलदार तारा सिंह को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. उन्होंने बताया आसपास के लोगों की मदद से तारा सिंह को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है. उन्होंने गुलदार से बचाव को लेकर वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.

आमपोखरा रेंज के रेंज अधिकारी पूरन सिंह खानायत भी सूचना पर मौके पर पहुंचे. रेंज अधिकारी ने कहा मौके पर पिंजरा लगाने को लेकर उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. उन्होंने लोगों से अंधेरे में अकेले ना जाने की अपील की है. उन्होंने कहा द्वारा क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गई है.

पढे़ं- श्रीनगर में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, जहां ढाई साल के सूरज को मारा था वहां से 20 मीटर दूर पकड़ा गया - Guldar Locked In Cage

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.