ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री मोदी के 'काशी' में मतदाता जागृति के लिए होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, 25 मई को जुटेंगे 1 लाख लोग! - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 22, 2024, 6:51 PM IST

Group recitation of Hanuman Chalisa, वाराणसी में शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागृति अभियान के अंतर्गत विराट सामूहिक हनुमान चालीसा का आयोजन होने जा रहा है. 25 मई को सर्व समाज, काशी की ओर से दशाश्वमेध घाट-राजेंद्र प्रसाद घाट पर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही है.

सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ (ETV Bharat Varanasi)

विधायक गोपाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर/वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र 'काशी' में मतदाता जागृति के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होने जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक स्वातंत्र्य समर स्मृति संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक और विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रहित से जुड़े इस आयोजन में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती मौजूद रहेंगे. मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र उपस्थित रहेंगे. इस चालीसा पाठ में एक लाख से अधिक लोगों के जुटने का दावा किया जा रहा है. 25 मई को सर्व समाज, काशी की ओर से दशाश्वमेध घाट-राजेंद्र प्रसाद घाट पर भव्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं.

एक लाख सर्व समाज लोग जुटेंगे : स्वातंत्र्य समर स्मृति संस्थान के राष्ट्रीय समन्वयक और विधायक गोपाल शर्मा ने बताया कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के निकटतम परिजनों की उपस्थिति से समाज में देशभक्ति का संदेश जाएगा. अमर शहीद मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडेय, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की छठी पीढ़ी के वंशज योगेश झांसीवाले और शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में मौजूद रहेंगे. सर्व समाज के प्रतिनिधियों के रूप में संत कबीर मठ मूलगादी के उत्तराधिकारी महंत प्रमोद दास, संत रविदास जन्मस्थली के महंत भारत भूषण महाराज, काशी के डोम राजा ओम चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी. इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका जैन अंबर अपने गीतों से मतदाताओं को जागरूक करेंगी.

पढ़ें. जयपुर में सजेगा बाबा बागेश्वरधाम सरकार का दरबार, पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे हनुमान कथा - Baba Bageshwardham Sarkar

विश्वनाथ की नगरी में कार्यक्रम होना ही सफलता की गारंटी : गोपाल शर्मा ने कहा कि वाराणसी हर कालखंड में राष्ट्र जागरण का केंद्र रहा है. विश्व की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में इस नगरी ने हमेशा धर्मनिष्ठा और सामाजिक सौहार्द की प्रेरणा दी है. उन्होंने विश्वास जताया कि 25 मई का आयोजन राष्ट्र की उन्नति और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाली अभूतपूर्व पहल के रूप में अविस्मरणीय रहेगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी में कार्यक्रम होना ही उसकी सफलता की गारंटी है. मां गंगा के तट पर होने जा रहे इस आयोजन के लिए समस्त काशी वासी पूरी तरह साथ हैं.

वाराणसी मतदान का नया कीर्तिमान रचेगा : सर्व समाज काशी की आयोजन समिति से जुड़े वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि शहर के व्यावसायिक संगठन इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एकजुट हैं. हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ठाकुर ने कहा कि हनुमान जी कलयुग के जाग्रत देवता हैं. उनकी कृपा से वाराणसी मतदान का नया कीर्तिमान रचेगा. सर्व समाज की भागीदारी के कारण यह आयोजन अभूतपूर्व है और यह राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित होगा. काशी में निवास कर रहे राजस्थान प्रदेश के लोग बढ़ चढ़कर इस आयोजन में जुटे हुए हैं. वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा उम्मीदवार हैं. इस सीट पर 1 जून को मतदान होना है. भाजपा की कोशिश है कि इस सीट पर अधिक से अधिक मतदान हो और पीएम मोदी रिकॉर्ड मार्जिन से जीतें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.