ETV Bharat / state

शादी की रस्म के समय बिगड़ी बात, आभूषण न लाने पर दूल्हे को बंधक बनाया, बिन दुल्हन लौटी बारात

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 3:39 PM IST

लिया में शादी समारोह में आभूषण नहीं लाने पर दूल्हे को कन्या पक्ष ने बंधक बना लिया. दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई लेकिन दुल्हन पक्ष शादी के लिए राजी नहीं हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

बलिया : बलिया में शादी समारोह में आभूषण नहीं लाने पर दूल्हे को कन्या पक्ष ने बंधक बना लिया. दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई लेकिन दुल्हन पक्ष शादी के लिए राजी नहीं हुआ. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. दोनों पक्षों में पंचायत के बाद मामले का निपटारा हो गया. इससे पहले बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.

बलिया बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मैरिटार में रविवार की रात रामपुर इलाके से बारात आई थी. कन्या पक्ष द्वारा बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया. द्वारपूजा के बाद जयमाल की रस्म भी पूरी हो गई. लेकिन इसी दौरान दूल्हे के नशे मे होने की बात कहकर दुल्हन पक्ष ने शादी करने से इनकार कर दिया. किसी तरह दुल्हन पक्ष को मनाया गया. इसके बाद देर रात शादी की रस्म के लिये पंहुचे वर पक्ष ने जब आंगन में आभूषणों के बिना ही रस्म पूरी करनी शुरू की तो दुल्हन पक्ष के लोग भड़क गए. वर पक्ष ने आभूषण न लाने के पीछे कई कारण बताए. लेकिन दुल्हन पक्ष की नाराजगी कम नहीं हुई और उसने सीधे तौर पर शादी से इंकार कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में काफी देर तक कहासुनी हुई. दूल्हे को भी कन्या पक्ष ने बंधक बना लिया.

अगले दिन सोमवार तक दूल्हा बंधक ही रहा. जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो बाराती और घराती पक्षों के बीच पंचायत कराई गई. जिसमें लड़की के पिता ने किसी भी तरह की सफाई सुनने से इंकार कर दिया. अंततः स्थानीय लोगों की उपस्थिति में दोनों पक्षों में लेनदेन की वापसी पर बात बनी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में लेनदेन को लेकर काफी असहमति हो गई थी. आपस में पंचायत कर निपटारा कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : यूपी के बलिया में चार की मौत, मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक में हुई टक्कर, सीएम योगी ने जताया गहरा दुख

यह भी पढ़ें : यूपी में इन चार जिलों में खराब हुआ ग्राउंड वॉटर, नल में पानी सप्लाई करने के लिए करनी होगी मशक्कत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.