ETV Bharat / state

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के स्थापना के 100 साल पूरे, अश्विनी वैष्णव ने जारी किया डाक टिकट

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 4:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Centenary Year of AIRF: रेल कर्मचारियों के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े संगठन “ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (AIRF)” के स्थापना के 100 साल पूरे हुए. इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअली डाक टिकट जारी किया.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के स्थापना के 100 साल पूरे

नई दिल्ली: ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (All India Railway Mens Federation) के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर मंगलवार को करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट जारी किया. इस दौरान रेलवे बोर्ड की चेयरमैन (सीआरबी) जया वर्मा सिन्हा और रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहें. इस कार्यक्रम में रेल मंत्री ऑनलाइन जुड़े और अन्य रेलवे अधिकारी व फेडरेशन के देश भर से आए पदाधिकारी फिजिकली मौजूद रहे.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की स्थापना सन 1924 में हुई थी. इस फेडरेशन से देश भर से भारतीय रेलवे के करीब 11 लाख कर्मचारी जुड़े हैं. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने रेलवे की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले रेल का बजट बहुत कम होता था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागडोर संभाली है तब से रेल का बजट बढ़ा है. पहले रेल बजट 15000 करोड़ होता था लेकिन अब ढाई लाख करोड़ से अधिक का बजट मिल रहा है.

रेलवे बोर्ड की चेयरमैन ने दी बधाई: कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन के 100 साल पूरे होने पर रेल कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी. फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि आज रेलवे विकास कर रहा है. रेलवे के विकास में कर्मचारी लगातार काम करते आ रहे हैं. आगे भी इसी तरह रेलवे के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे.

नहीं करेंगे रेलवे का निजीकरण: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि रेलवे का निजीकरण नहीं करेंगे. बल्कि रेल कर्मचारी और अधिकारियों को मोटिवेट करके भारतीय रेलवे को विश्व की सबसे आधुनिक सुविधा वाली भारतीय रेल बनाएंगे.

एनपीएस के विरोध में लगाए नारे : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी रेलवे अधिकारियों और कर्मचारी को शपथ दिलाई कि देश को विकसित बनाने में एकजुट और संकल्पित होकर कार्य करेंगे. इस शपथ के बाद कार्यक्रम में मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम के विरोध में नारा लगाना शुरू कर दिया. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के साथ रेलवे के भी कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.