ETV Bharat / state

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी पड़ोसी राज्यों से ज्यादा, मोदी की गारंटी हुई फेल: गोविंद डोटासरा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 15, 2024, 6:51 PM IST

राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के फैसले पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी राजस्थान में फेल हो गई. यहां अभी भी पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य पड़ोसी राज्यों से ज्यादा है. साथ ही उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया है.

Govind Singh Dotasra
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

डोटासरा ने पीएम मोदी की गारंटी को बताया फेल

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के फैसले को कांग्रेस ने नाकाफी बताया है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के इस फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अभी भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य पड़ोसी राज्यों के मुकाबले ज्यादा हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कई सभाओं में गारंटी दी थी कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर किए जाएंगे. इससे अब साफ हो गया है कि राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी फेल हो गई है और यह गारंटी भी अन्य गारंटियों की तरह जुमला साबित हुआ है. उन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया है. उन्होंने केंद्र सरकार को चंदे में धंधे वाली सरकार कहा है.

मोदी की गारंटी हमेश जुमला होती है: गोविंद डोटासरा ने कहा कि मोदी की गारंटी हमेशा जुमला होती है. पेट्रोल-डीजल के दाम पर गारंटी नहीं धोखा था और गारंटी फेल हुई है. राजस्थान में अन्य राज्यों की तुलना में पेट्रोल-डीजल अभी भी 10 रुपए महंगा है. तेल कंपनियां प्रति लीटर 8-10 रुपए कमा रही हैं. भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता हथियाई, लेकिन जनता को राहत नहीं मिली है.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की रेट में कटौती के बावजूद, देशभर में राजस्थान में पेट्रोल महंगा,कांग्रेस ने उठाए सवाल

केंद्रीय मंत्री के बयान पर ली चुटकी: डोटासरा ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की घोषणा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. साथ ही यह भी कहा है कि अभी भी जो सरकारें महंगा पेट्रोल दे रही हैं. उन्हें शर्म से सिर झुका लेना चाहिए. ऐसे में जब दिल्ली से पर्ची आए, उससे पहले पीएम मोदी का आदेश मानकर जनता के सामने सीएम को सिर झुका लेना चाहिए.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले भजनलाल सरकार ने खोला राहत का पिटारा, कैबिनेट बैठक में लिए जनहित के फैसले

इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले ने सबको पीछे छोड़ा: डोटासरा बोले कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर बहुत बड़ा फैसला दिया है. यह देश का सबसे बड़ा घोटाला है. जिसने राफेल और नोटबंदी जैसे घोटालों को भी पीछे छोड़ा. पीएम नरेंद्र मोदी कहते थे कि न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा. लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए काम लो और दाम दो का खेल किया गया है. यह संस्थागत भ्रष्टाचार है. जिसके लिए देश इन्हें माफ नहीं करेगा.

पढ़ें: राजस्थान में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें कितने रुपए हुए कम, केंद्र के इस निर्णय से बढ़ी राहत

कंपनियों के नाम सामने आएंगे तो जमीन खिसकेगी: डोटासरा बोले, इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले के कारण आज पूरी दुनिया में हमारा सिर शर्म से झुका है. अब इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा देने वाली कंपनियों के नाम सामने आएंगे तो उनकी जमीन खिसकेगी. एक संगठित गिरोह के रूप में देश की संपदा को लूटा गया है. पहले कंपनियों पर छापेमारी और केस दर्ज कर डराया गया. उसके बाद सौदा कर इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए चंदा लिया गया. पीएम पहले शैल कंपनियों को खत्म करने की बात करते थे. लेकिन उन्हीं शैल कंपनियों के जरिए चंदा लिया गया है. इस तरह से संवैधानिक संस्थाओं के जरिए डराकर पैसे लेने का खेल कहीं भी नहीं हुआ है.

वैट नहीं, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट कम की-रोहित बोहरा: पत्रकार वार्ता में कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि सरकार ने दो फीसदी वैट कम करने की घोषणा की है. लेकिन वेट के बजाए ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट कम की गई है. प्रदेश में भरतपुर और हनुमानगढ़ में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर है. इनका पेट्रोल-डीजल की कीमतों में समानीकरण करने का काम भी पूरा नहीं हुआ है. आज भी राजस्थान में उत्तर प्रदेश से डीजल 3 रुपए और पेट्रोल 10 रुपए महंगा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.