ETV Bharat / state

दिलावर के बयान पर डोटासरा का पलटवार, कहा- वे मानसिक संतुलन खो चुके, ऐसे शिक्षामंत्री पर पूरा प्रदेश शर्मसार - Dotasara Counter Attack

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 2:27 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाए गए आरोपों पर अब गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि वे (मदन दिलावर) अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने उन्हें डॉक्टर को दिखाने की भी सलाह दी है.

DOTASARA COUNTER ATTACK
दिलावर के बयान पर डोटासरा का पलटवार

दिलावर के बयान पर डोटासरा का पलटवार

जयपुर. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लगाए गए आरोपों पर अब गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि वे (मदन दिलावर) मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उनके जैसा शिक्षा मंत्री होना हमारे लिए शर्मसार करने वाला है. वे शिक्षा मंत्री हैं लेकिन शिक्षा के अलावा जो कुछ उनके मन में आता है, बोलते हैं. गालियां देनी होती है तो गालियां देते हैं. पहले भी किसी गांव में उन्होंने एक महिला के साथ धक्का-मुक्की की है. भाजपा सरकार में ऐसे शिक्षा मंत्री हैं तो शिक्षा और बच्चों का क्या हाल होगा ?

जरूरत पड़ेगी तो करेंगे मानहानि का केस : डोटासरा ने कहा कि उनके दोनों बयानों के बारे में मैंने वकील से सलाह ली है. अगर आवश्यकता पड़ी तो कोर्ट में मानहानि का केस भी करेंगे. डोटासरा ने मदन दिलावर को चुनौती देते हुए कहा कि हम इन्हें चुनौती देते हैं कि जो अपराधी हैं, उनको पकड़ों, लेकिन मदन दिलावर क्या एसओजी के मुखिया हैं या डीजीपी हैं य़ क्या वे गृह मंत्री हैं या देश के प्रधानमंत्री हैं ? ये किस हैसियत से बकवास कर रहे हैं. जो बात वो कह रहे हैं, वह बकवास है.

उनसे संभल नहीं रहा शिक्षा विभाग : गोविंद डोटासरा ने कहा कि ऐसी बात तो एक साधारण व्यक्ति को भी नहीं करनी चाहिए. जनप्रतिनिधि को तो बिलकुल नहीं करनी चाहिए. वे शिक्षा मंत्री हैं तो शिक्षा का विजन बताएं. शिक्षा का कोई विजन नहीं है. ऐसे बयान देना बताता है कि शायद वो मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उनसे विभाग तो संभल ही नहीं रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रचार के दौरान मंत्री दिलावर का विरोध, दिलावर बोले- दुष्प्रचार के लिए समाजकंटकों ने की हरकत - Women protested in kota

यूपी में पेपर लीक तो क्या योगी जेल जाएंगे : डोटासरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पेपर लीक हुआ है तो क्या वहां के सीएम योगी जेल जाएंगे ? पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ तो क्या गृहमंत्री जेल जाएंगे ? यूपीएससी की परीक्षा का पेपर अगर लीक होता है तो क्या देश का प्रधानमंत्री जेल जाएगा ? गुजरात में पेपर लीक हो रहे हैं तो उनके मंत्री और मुख्यमंत्री जेल जाएंगे ? वह केवल चर्चा में बने रहना चाहते हैं. उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. इसलिए उनको डॉक्टर को दिखाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : मंत्री दिलावर का गहलोत-डोटासरा पर प्रहार, कहा- जितना खाना है खा लें, फिर जेल में पिसनी पड़ेगी चक्की - Dilawar big attack

बाप से गठबंधन पर दिया यह जवाब : बांसवाड़ा-डूंगरपुर में भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में 'बाप' का शामिल होना तीन-चार राज्यों की समस्या थी. हमारी अलायंस कमेटी में उस पर सहमति नहीं बन पाई. इसलिए अंतिम समय में बांसवाड़ा-डूंगरपुर से प्रत्याशी उतारा है. बाप का भी उद्देश्य है कि भाजपा को हराया जाए और कांग्रेस का लक्ष्य भी ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई का दुरूपयोग कर तानाशाही से देश को चला रही सरकार को हटाना है. इसके लिए हमें जो भी निर्णय लेने पड़ेंगे. वो हम लेंगे.

दिलावर ने कहा था जेल जाएंगे गहलोत-डोटासरा : दरअसल, एक सभा में शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामलों का जिक्र करते हुए कहा था कि कांग्रेस के शासन में जमकर धांधली हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में पेपर बेचे गए थे और अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत और पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जेल जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.