ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रभारी रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बाबा साहब को किया याद, प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - Ambedkar Jayanti 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 12:19 PM IST

बाबा साहब को किया याद
बाबा साहब को किया याद

देशभर में संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज मनाई जा रही है. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बाबा साहब को याद किया. दोनों ने हाईकोर्ट के पास डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी

जयपुर. संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती आज देशभर में मनाई जा रही है. कांग्रेस ने आज बाबा साहब को याद किया. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज सुबह हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंचे. जहां बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती बाबा साहब के दिए संविधान को बचाने की है. इसकी हम बार-बार कह रहे हैं देश बचाने के लिए न्याय की लड़ाई में साथ दीजिए.'

जालोर रवाना हुए रंधावा-डोटासरा : जयपुर में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा जालोर के भीनमाल के लिए रवाना हो गए. भीनमाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी की 15 अप्रैल को अलवर और बांदीकुई में भी चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

पढ़ें: कांग्रेस का न कोई गठ है, न बंधन, ये भानुमति का कुनबा है, प्रदेश में भाजपा की शत प्रतिशत हैट्रिक लगेगी - विनय सहस्त्रबुद्धे - Lok Sabha Election 2024

संविधान और बाबा साहब लोकसभा चुनाव में मुद्दा : इस बार लोकसभा चुनाव में संविधान और बाबा साहब दोनों ही बड़ी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के लिए अहम मुद्दा है. कांग्रेस ने इस बार चुनाव में संविधान और लोकतंत्र खतरे में होने की बात प्रमुखता से उठाई है. कांग्रेस के नेता मुखर होकर कह रहे हैं कि इस बार भाजपा की सरकार आई तो भाजपा बाबा साहब के बनाए संविधान को बदलने की तैयारी में है. इधर, पीएम मोदी सहित भाजपा के तमाम बड़े नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि कोई भी संविधान को नहीं बदल सकता. खुद बाबा साहब आ जाए तो भी नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.