ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्यपाल ने मतदान करने की दिलाई शपथ, उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों को किया गया सम्मानित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 25, 2024, 6:58 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 6:05 AM IST

National Voters Day
National Voters Day

National Voters Day program in Ranchi. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर रांची में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ सभी अधिकारियों और युवाओं ने मतदान करने की शपथ ली.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन

रांची: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा के अलावा बड़ी संख्या में युवा मतदाता मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चुनाव आयुक्त के वीडियो संदेश से हुई.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 2024 हम सभी के लिए खास है जिसमें सबसे बड़े लोकतंत्र में आम चुनाव के अलावा कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. उन्होंने देश में करीब 15 करोड़ युवा मतदाता होने की बात कहते हुए युवा मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया. जब मुख्य चुनाव आयुक्त का वीडियो संदेश प्रसारित किया जा रहा था, तभी बिजली गुल हो गयी, जिसके कारण कार्यक्रम कुछ देर के लिए बाधित हो गया और वीडियो संदेश दोबारा प्रसारित करना पड़ा.

इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र देकर उनके कर्तव्य का बोध कराया. इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित करने के लिए राज्यपाल खुद मंच से आये. राज्यपाल ने मतदाताओं के अलावा चुनाव कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सरायकेला खरसावां के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला समेत कई अधिकारियों व कर्मियों की हौसला अफजाई की.

राज्यपाल के हाथों सम्मानित होनेवाले पदाधिकारी:

  1. रवि शंकर शुक्ला जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां
  2. अनन्य मित्तल जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम
  3. विपिन कुमार दुबे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मनिका विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
  4. दीपांकर चौधरी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी देवघर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
  5. मुकेश मछुवा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जगन्नाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र
  6. बंधन लांग उप निर्वाचन पदाधिकारी पश्चिम सिंहभूम
  7. शैलेश कुमार सिंह उप निर्वाचन पदाधिकारी देवघर
  8. देवदास दत्ता अवर सचिव सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
  9. नूतन कुमारी मंत्रिमंडल विभाग झारखंड
  10. चंदन ठाकुर जिला निर्वाचन पर कार्यालय दुमका
  11. ओमकार मिश्रा जिला निर्वाचन कार्यालय पूर्वी सिंहभूम
  12. युसूफ बदर जिला निर्वाचन कार्यालय चतरा
  13. शशि मोहन सिंह जिला निर्वाचन कार्यालय पलामू
  14. दीपेश कुमार जिला निर्वाचन कार्यालय रांची

वोट सबसे बड़ा हथियार-राज्यपाल: राजपाल सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में वोट सबसे बड़ा हथियार है, जिसका इस्तेमाल हर मतदाता को करना चाहिए. उन्होंने जयप्रकाश नारायण के संदेश का जिक्र करते हुए कहा कि धर्म, जाति या किसी भी प्रलोभन से ऊपर उठकर मतदान करना चाहिए, तभी हम अपना प्रतिनिधि चुन सकेंगे. यह समाज के विकास के लिए बहुत जरूरी है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए लोगों को अपने वोट का इस्तेमाल ईमानदार लोगों को देकर करना चाहिए. 1947 से लेकर आज तक लोग पानी, बिजली और सड़क उपलब्ध कराने के आश्वासन पर वोट करते रहे हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि लोग विकास के मुद्दे पर वोट करें.

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने हाल ही में प्रकाशित मतदाता सूची के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदाता का कर्तव्य है कि समय-समय पर मतदाता सूची में नाम की जांच कर लें ताकि उन्हें आगामी मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

भारत निर्वाचन आयोग ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम 'वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम' रखी है. इसके माध्यम से प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करना है. यही कारण है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर सभी सरकारी कार्यालयों के कर्मचारियों ने मतदान करने की शपथ ली.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2024ः धनबाद में न्यायाधीशों ने ली प्रजातांत्रिक मूल्यों के संवर्द्धन को सुदृढ़ करने की शपथ

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवसः जामताड़ा में जागरुकता रैली, लोगों ने लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय मतदाता दिवसः रांची डीसी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिलाई शपथ, की मताधिकार का सदुपयोग करने की अपील

Last Updated :Jan 26, 2024, 6:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.