ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज पहुंचेंगी मिर्जापुर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा का करेंगी अनावरण

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 11:18 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (Anandiben Patel visits UP Mirzapur) अपने एक दिवसीय दौरे पर 2 मार्च को मिर्जापुर पहुंचेंगी. इस दौरान दोमुहिया तिराहा पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की प्रतिमा अनावरण करेंगी.

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मिर्जापुर पहुंच रहीं हैं. दोमुहिया तिराहे पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगी. इसके बाद आईटीआई काॅलेज ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगी. अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की मदद से जनपद के प्रत्येक विद्यालय के मेधावी छात्राओं को वह साइकिल वितरण करेंगी. इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एकदिवसीय दौरे पर शनिवार को मिर्जापुर जनपद पहुंच रहीं हैं. सबसे पहले राज्यपाल का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में उतरेगा. कार से राज्यपाल दोमुहिया तिराहा पहुंचकर अंग्रेजों से लोहा लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झुरी बिंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगी.

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से दोमुहिया तिराहे का सुंदरीकरण किया गया है. इसके बाद राज्यपाल कार से आईटीआई कालेज ग्राउंड पहुंचकर साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी जिले का दौरा किया था.

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. राज्यपाल के आगमन को लेकर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित किया गया है. इसके साथ सारी इलाके में भी कुछ मोहल्ले में छोटी वाहनों पर भी सुबह 10 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वहां प्रवेश वर्जित है.


यह भी पढ़ें : राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बोलीं- भगवान का आशीर्वाद काम नहीं आता, पूजा करने से कुछ नहीं मिलने वाला

यह भी पढ़ें : मिर्जापुर में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, खेत में मिला खून से लथपथ शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.