ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन, आधुनिक सुविधाओं से लैस है इमारत

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 20, 2024, 2:42 PM IST

Ballabhgarh Girls School: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन किया. दावा किया जा रहा है कि 4 मंजिला इमारत सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

Ballabhgarh Girls School
Ballabhgarh Girls School

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बहुमंजिला इमारत का उद्घाटन किया. चार मंजिला इमारत करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस स्कूल की बिल्डिंग में छात्राओं को हर तरह की सुविधाएं मिलेंगी. स्कूल की चारों मंजिल पर बेटियों को आरओ का पानी मिलेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है स्कूल की बिल्डिंग: नए स्कूल की बिल्डिंग की सभी मंजिल पर वाटर कूलर भी लगाए गए हैं, ताकि गर्मियों में छात्राओं को ठंडा पानी मिल सके. पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए स्कूल की बिल्डिंग में आधुनिक लैब तैयार की गई है. इसके अलावा हाईटेक कॉन्फ्रेंस हॉल बनाया गया है. स्कूल की बिल्डिंग के उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि साल 2014 से पहले बल्लभगढ़ के स्कूलों की हालत खस्ता थी. आज बल्लभगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र समेत तमाम विकास कार्यों के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का काम बीजेपी सरकार ने किया है. बेटियों को बेहतर सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ये इमारत बनाई गई है. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का आभार जताया.

बता दें कि लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में जनता से किए हुए वादों को पूरा करने को लेकर सभी नेता जनता के बीच जा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. बता दें कि इस बिल्डिंग में पहली से 12वीं तक करीब 4000 बेटियां शिक्षा लेंगी.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने किया रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन का उद्घाटन, 20 KM दूरी होगी कम, जानें खासियत

ये भी पढ़ें- BJP मिशन 2024: CM ने हरियाणा में 10 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन, सभी सीटों पर जीत का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.