ETV Bharat / state

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री से 4 करोड़ का सोना बरामद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 11:13 PM IST

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर कस्टम विभाग ने दो यात्रियों को दबोचकर उनसे 6 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया है. इस सोने की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए है.

Gold worth Rs 4 crore recovered from passenger
6 किलो से ज्यादा सोना बरामद

जोधपुर. सोना लेकर विदेश से आए के व्यक्ति के मुंबई एयरपोर्ट से निकलने के बाद कस्टम के इनपुट के आधार पर जोधपुर कस्टम विभाग ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो यात्रियों से 6 किलो से ज्यादा का सोना बरामद किया है. दो व्यक्तियों को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है.

हालांकि इस कार्रवाई को लेकर कस्टम ने कोई विस्तृत जानकारी जारी नहीं की है. लेकिन विभागीय सूत्रों का कहना है कि जयपुर कार्यालय से मिले इनपुट के आधार पर रविवार सुबह बांद्रा से जम्मू तवी जाने वाली विवेक एक्सप्रेस में सवार दो यात्रियों की तलाशी ली गई, जिसमें उनके बैग से 6 किलो 232 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है. सुबह जल्दी हुई कार्रवाई के दौरान आरपीएफ के जवान कस्टम अधिकारियों के साथ थे. दोनों छोटी खाटू जा रहे थे.

पढ़ें: बांसवाड़ा में 30 किलो सोने की धोखाधड़ी के मामले में 4 गिरफ्तार, 17 किलो सोना जब्त

रेक्टम में लाए थे सोना, हवाई अड्डे से निकल गए: सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क जयपुर को जानकारी मिली थी कि विदेश संभवत मस्कट से आए यात्री लिक्विड फॉर्म सोने के कैप्सूल निगले हुए थे. जो उनके रेक्टम में जमा थे. लेकिन हवाई अड्डे से वे निकल गए. ऐसा माना जा रहा है कि एयरपोर्ट से निकलने के बाद शरीर से कैप्सूल बाहर निकाल कर सोने को ठोस में परिवर्तित किया गया. उसके बाद विवेक एक्सप्रेस से रवाना हुए. संभवत इस दौरान खुफिया एजेंसी को पता चल गया. जिन्होंने जयपुर को इनपुट दिया. जिसके आधार पर जोधपुर कस्टम ने कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.