ETV Bharat / state

'नशा में डर है.. नशा जहर है..' लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही छात्राओं का शराबबंदी पर गीत फिर से वायरल - Kaimur Viral Girl

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 1:29 PM IST

बिहार में शराबबंदी पर गीत
बिहार में शराबबंदी पर गीत

Liquor Ban In Bihar: लोकसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में बिहार में शराब पीने और पिलाने वालों की संख्या बढ़ गई है. एक तरफ जहां सरकार और प्रशासन शराबबंदी को पूरी तरह से पालन कराने में लगी है तो वहीं कैमूर की छात्राएं भी अपने भोजपुरी गीत 'नशा में डर है.. नशा जहर है' के जरिए लोगों से पैसे और शराब के दमपर वोट नहीं देने की अपील कर रही हैं.

देखें वीडियो

कैमूर: पिछले साल रोहतास की छात्रा सलोनी शराबबंदी पर भोजपुरी लोक गीत गाकर काफी वारयल हुई थी. देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. चुनाव में वोट के लिए पीने-पिलाने का दौर खूब चलता है, बिहार में शराबबंदी को प्रशासन सख्ती से छापामारी कर लागू करवा रही है. वहीं कैमूर की छात्राओं ने एक बार फिर से वायरल गर्ल सलोनी का गीत 'दारू ना पीना भईया' दोहराया है.

छात्राओं ने गाया शराबबंदी पर गीत: कैमूर जिले में सांतवे चरण में 1 जून को मतदान होना है. चुनाव में जीत के लिए संबंधित लोगों द्वारा पैसे और शराब बांटी जाती है, जिससे साफ-सुथरा लोकतंत्र का निर्माण नहीं हो सकता है. एक तरफ प्रशासन तो दूसरी तरफ जिले के रामपुर प्रखंड के नौहट्टा और बेलाव कस्तूरबा की बच्चियां लोक गीत 'दिन पर दिन बिगड़ल जाता, रूपवा के दासा नाशा छोड़ब की ना' गाना गाकर लोगों को बिना पैसे और शराब लेकर सही उम्मीदवार को वोट करने की अपील कर रही हैं.

नशा नहीं करने को लेकर अपील: यहां छात्राओं ने लोक गीत गाकर लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरूक किया. उन्होंने गीत के माध्यम से बताया कि नशा से कैसे परिवार बर्बाद होता है. छात्राओं ने जागरूक किया कि जो लोग नशे का सेवन करते हैं, वह कोई भी फैसला नहीं ले पाते. लोकसभा चुनाव में किसी को भी वोट दे देते हैं, वहीं परिवार के सदस्यों और बच्चो के भविष्य को अंधकार में डूबा देते हैं.

गीत के जरिए बेटे-बेटियों में अंतर नहीं बताया: वहीं नौहट्टा हाई स्कूल कि राज नंदनी कुमारी और कस्तूरबा की कंचन सरस्वती कुमारी ने लोक गीत के माध्यम से लोगों को बेटे-बेटियों में अंतर नहीं समझने की अपील की. गाने के माध्यम से बेटियों को बेटा समझ कर पढ़ाने और अंतर ना करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग लड़की को मार देते हैं, वह फिर परिवार में महिलाओं के लिए तरस जाएंगे.

पिछले साल शराबबंदी पर गीत वायरल: बता दें कि बीते साल रोहतास के सरकारी स्कूल मध्य विद्यालय पतलूका की छात्रा सलोनी का 'नशा में डर है, नशा जहर है' गाना वायरल हुआ था. वह भोजपुरी में गीत गाकर लोगों को शराब का नशा न करने को लेकर जागरूक कर रही थी. सलोनी का गाना इतना वायरल हुआ था कि खुद नीतीश कुमार ने उनसे मुलाकात कर उन्हें शाबाशी दी थी. वहीं इस साल भी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर से यह गाना ट्रेंड करने लगा है. कैमूर की छात्राओं ने वह गाना गाकर चुनाव के मद्देनजर लोगों से शराब और पैसे के चक्कर में वोट ना करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः ''नशा में डर है.. नशा जहर है.. जीते जी मर जाना.. '' छात्रा ने गाकर की शराब छोड़ने की अपील

ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: 'दिन पर दिन बिगड़ल जाता रुपवा के दासा नासा छोड़..' वायरल गर्ल को सीएम नीतीश ने दी शाबाशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.