ETV Bharat / state

मंगलौर में मामूली बात पर युवती ने किया सुसाइड, परिवार में मचा कोहराम

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 25, 2024, 1:36 PM IST

Girl Committed Suicide in Manglaur मंगलौर में मामूली बात पर कहासुनी के बाद युवती ने सुसाइड कर लिया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. अब पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है.

Manglaur Police Station
मंगलौर कोतवाली

रुड़की: मंगलौर में एक युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि परिवार से मामूली बात से नाराज होकर युवती ने यह खौफनाक कदम उठाया है. युवती के सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए लिए भिजवा दिया है. फिलहाल, मंगलौर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कस्बा चौकी क्षेत्र में एक मोहल्ला निवासी युवती का शव सुबह के समय कमरे में पड़ा मिला. जिसे देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई है. बताया जा रहा है कि युवती की परिवार में किसी सदस्य के साथ कहासुनी हो गई थी. इसी बात से नाराज होकर युवती घर के ऊपर वाले कमरे में चली गई. जहां उसने आत्महत्या कर ली.

बताया जा रहा है कि युवती की मां ने अपने बड़े बेटे को बहन को मनाकर लाने के लिए कहा. जब वो ऊपर गया तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला. काफी प्रयास के बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसके भाई ने कमरे में लगी खिड़की तोड़कर कमरे में देखा तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए. अंदर कमरे में युवती ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.

वहीं, परिजनों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल भी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. उधर, युवती की सुसाइड की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जहां पुलिस की टीम ने डेड बॉडी को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस पूरे युवती के सुसाइड मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.