ETV Bharat / state

किसी और संग हो रही थी प्रेमी की शादी, विरोध करने पर पिटाई, किशोरी ने दे दी जान - girl committed suicide

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 11:34 AM IST

फतेहपुर में एक युवक ने किशोरी के घर में घुसकर उसकी पिटाई कर दी. युवक किशोरी का प्रेमी था. पिटाई और हुए तमाशे से आहत किशोरी ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
किशोरी ने की आत्महत्या (etv bharat reporter)

फतेहपुर: जनपद स्थित खखरेरू थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई पड़ोसी प्रेमी से पिटाई और गाली गलौज से आहत 17 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली. नाबालिग किशोरी प्रेमी के शादी का विरोध कर रही थी. शनिवार की रात प्रेमी के घर पर तेल पूजन का कार्यक्रम था. युवक की सोमवार को शादी है. मृतक किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है.

बता दें, कि खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी कक्षा आठ की छात्रा थी. वह तीन बहनों के साथ शुक्रवार को घर में थी. पिता किसी काम से कौशांबी जिले के मंझनपुर गया था. पिता का आरोप है, कि गांव का स्वजातीय मोनू रैदास दोपहर को छत के रास्ते घर पहुंचा. वह उसकी 17 वर्षीय बेटी को मोबाइल फोन देने लगा. मना करने पर उसने बेटी से गाली गलौज कर लात-घूसों से उसकी पिटाई कर दी. मोनू रैदास अपने रिशतेदारों संग घर पहुंचा था. इस दौरान काफी तमाशा भी हुआ.पिटाई और विवाद से आहत बेटी ने घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मोनू रैदास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े-पति ने गोमती में लगाई छलांग, कारण जानने पत्नी पहुंची प्रेमिका के घर, अंदर झांका तो निकल गई चीख - Two Suicide Case In Lucknow


प्रभारी निरीक्षक प्रमोद राव ने बताया कि पूछताछ और जांच में प्रथम दृष्टया मृतका और मोनू के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. मोनू की शादी का मृतका विरोध कर रही थी. इसी विवाद पर उसने आत्महत्या की है. मोनू की दो दिन बाद बारात है. आरोपी की तलाश की जा रही है. आरोपी युवक पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

etvbharat की पहल: सुसाइड किसी भी समस्या का हल नहीं, जीतता वही है जो आखिरी तक लड़ता रहता है. अगर आपको भी आत्महत्या जैसा बुरा ख्याल आता है या डिप्रेशन फील करते हैं, तो इस हेल्पलाइन नंबर 044-24640050 पर कॉल करके सलाह ले सकते हैं. आप इस पर 24 घंटे में कभी भी फोन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट्स आपकी पूरी मदद करेंगे.

यह भी पढ़े-हैलो भाई ! छोटी ने बेइज्जती करा दी, अब मैं भी घर नहीं आऊंगी... फिर दी दो बहनों ने जान, पढ़िए पूरा मामला - Two Sisters Committed Suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.