ETV Bharat / state

गिरिडीह में रामनवमी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एसपी ने अखाड़ा समितियों से की मुलाकात, रूट का भी किया वेरिफिकेशन - Ram Navami 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Apr 15, 2024, 7:14 AM IST

Ram Navami 2024
Ram Navami 2024

Security arrangements for Ram Navami. गिरिडीह में रामनवमी और चैत्र नवरात्रि की धूम है. गांव-गांव में अखाड़े की तैयारी चल रही है. पर्व को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है. जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. गिरिडीह एसपी देर रात शहरी इलाके में निकले और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

गिरिडीह : रामनवमी का त्योहार पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाता है. सैकड़ों स्थानों पर अखाड़े स्थापित किये जाते हैं. शहरी क्षेत्रों में भी अखाड़े का आयोजन किया जाता है. अष्टमी की रात से नवमी की सुबह तक और फिर नवमी की शाम से देर रात तक लोग अखाड़े में प्रदर्शन करते हैं. वहीं, विजयादशमी के दिन चैत्र नवरात्रि का विसर्जन भी होता है. इस दौरान हर जगह भारी भीड़ जमा हो जाती है. इस त्योहार को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.

अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पहले से ही की जा रही है. वहीं, थाना स्तर से भी गश्ती तेज कर दी गयी है. इस बीच रविवार की रात जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा शहरी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले. डीएसपी व थाना प्रभारी के साथ सभी लोग पैदल ही निकले. एसपी ने शहर के उन इलाकों को समझा जो क्रिटिकल माने जाते हैं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को ऐसे इलाकों में 24 घंटे तैनात रहने का निर्देश दिया.

अखाड़ा समितियों से की बात

इस दौरान उन्होंने अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों से भी बात की. यह समझा गया कि रामनवमी में अखाड़े का रूट क्या है. कितनी भीड़ जुटती है. अखाड़े में किस प्रकार का प्रदर्शन होता है? एसपी ने समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आग जैसे खेलों पर पूर्ण प्रतिबंध है. इस दौरान एसपी ने जिन इलाकों से अखाड़ा गुजरता है, वहां से गुजरने वाले बिजली के तारों को भी देखा और जहां कोई कमी दिखी, उसे दुरुस्त कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही. इस दौरान एसपी ने अन्य समुदाय के लोगों से भी बात की और कहा कि इस त्योहार को आपसी प्रेम के साथ संपन्न कराना है.

सोशल मीडिया पर नजर

बातचीत के दौरान एसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर भी नजर है. इसके लिए तकनीकी सेल की टीम अपने तरीके से काम कर रही है. अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

शांति समिति की बैठक

उधर, जिले के सभी थानों में शांति समिति की बैठकें आयोजित की जा रही हैं. यह बैठक मुफस्सिल थाने में भी आयोजित की गयी. यहां बैठक में एसडीपीओ विनोद रवानी, बीडीओ गणेश रजक, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, पचंबा इंस्पेक्टर मंटू कुमार मौजूद थे. यहां समिति के सदस्यों, डीजे संचालकों, मुखिया व उनके प्रतिनिधियों, लाइसेंसधारियों व अन्य प्रबुद्ध लोगों के साथ लंबी बैठक की गयी और आवश्यक निर्देश दिये गये.

यह भी पढ़ें: 17 अप्रैल को रांची में निकाली जाएगी रामनवमी की शोभा यात्रा, मेन रोड में वाहनों के परिचालन पर रहेगी रोक - Traffic diversion due to Ram Navami

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे सीधे जेल, गाइडलाइन जारी - Guidelines for Ram Navami 2024

यह भी पढ़ें: रांची में रामनवमी की रौनक, झंडे बेचकर लोगों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश दे रहा सद्दाम - Ram Navami in Ranchi

Last Updated :Apr 15, 2024, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.