ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में लखनऊ को 1000 करोड़ के तोहफे, अब शुरू होगा यूपी दर्शन पार्क

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 12:27 PM IST

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ को भी लगभग 1000 करोड़ रुपए (Ground Breaking Ceremony) के तोहफे दिए. एलडीए द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में गोमती नगर में 10.5 एकड़ क्षेत्रफल में यूपी दर्शन पार्क विकसित किया गया है.

ोे
ो्ेु

लखनऊ : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे प्रदेश के अलावा लखनऊ को भी लगभग 1000 करोड़ रुपए के तोहफे दिए हैं. इसमें सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण के हैं. ग्रीन कॉरिडोर, यूपी दर्शन पार्क, कई पुलों के अलावा पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया. यही नहीं निजी क्षेत्र की अनेक टाउनशिप लखनऊ में निवेश करेंगी. इसका अर्थ तंत्र भी 2000 करोड़ रुपए से अधिक का है.

शुरू होगा यूपी दर्शन पार्क
शुरू होगा यूपी दर्शन पार्क

परियोजनाओं का लोकार्पण : 19 फरवरी को बसंतकुंज में ढाई हजार प्रधानमंत्री आवासों के अलावा शहर में कुछ अन्य सौंदरीकरण परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. 2500 प्रधानमंत्री आवास व यूपी दर्शन पार्क समेत लगभग 583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात शहर को केवल एलडीए से ही मिली है. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बसन्तकुंज के सेक्टर-आई में 162.04 करोड़ रुपये की लागत से 2500 भवनों का निर्माण किया गया है. वहीं, ग्रीन काॅरिडोर परियोजना के अंतर्गत 33.98 करोड़ रुपये की लागत से गऊ घाट पर सेतु का निर्माण तथा 84 करोड़ रुपये से आईआईएम रोड से हर्डिंग ब्रिज तक बांध व सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. इसके अलावा लगभग 15.58 करोड़ रुपये की लागत से बटलर पैलेस झील, काला पहाड़ झील व एल्डिको उद्यान झील के संरक्षण व सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है. जबकि 2.35 करोड़ रुपये से सीजी सिटी में लगभग 37 एकड़ क्षेत्रफल में वेटलैंड विकसित किया जा रहा है. इन सारी परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया.

यह भी पढ़ें : लखनऊ को मिलेगी 600 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, 19 फरवरी को होगा लोकार्पण

यह भी पढ़ें : यूपी दर्शन पार्क बनकर तैयार : लखनऊ में दिखेगी प्रदेश के कई स्थलों की झलक, जल्द होगा लोकार्पण


यूपी दर्शन पार्क विकसित किया गया : इसके अतिरिक्त एलडीए द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में गोमती नगर में 10.5 एकड़ क्षेत्रफल में यूपी दर्शन पार्क विकसित किया गया है. 10.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए इस पार्क में लगभग 350 टन वेस्ट मटीरियल से 2डी व 3डी मूर्तियां व स्मारक निर्मित किए गए हैं, जो प्रदेश की सांस्कृतिक और वास्तुकला विरासत को प्रदर्शित करते हैं. इस हेरिटेज जोन में 2.37 करोड़ रुपये से सीनियर सिटीजन पार्क, 4.64 करोड़ रुपये से हैप्पीनेस पार्क व 4 करोड़ रुपये की लागत से फ्रैग्रेंस पार्क विकसित किए जा रहे हैं. साथ ही हुसैनाबाद क्षेत्र में छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, नौबतखाना, रूमी गेट, क्लाॅक टाॅवर, दर्शन विलास व गुलिस्ता-ए-इरम में आकर्षक फसाड लाइटिंग का भी लोकर्पण किया गया.

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज FDI से लेकर AI पर होगी चर्चा, अशोक लीलैंड के ईवी प्लांट का भूमि पूजन

यह भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से गोरखपुर को मिली 14 हजार करोड़ के निवेश की सफलता, अधिकांश प्रोजेक्ट पूरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.