ETV Bharat / state

गाजियाबाद: डेटिंग ऐप से हुई दो पुरुषों की दोस्ती, फिर बनाए संबंध, वीडियो बना हत्या की वजह - ghaziabad dating app murder CASE

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 8:18 PM IST

थाना अंकुर विहार क्षेत्र के डीएलएफ फ्लैट में 8 मई 2024 को शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस इस मामले में हत्यारे की तलाश कर रही थी. आखिरकार सीसीटीवी की मदद से आरोपी को दिल्ली के पुस्ता खजुरी मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया.

गाजियाबाद डेटिंग एप हत्या मामला
गाजियाबाद डेटिंग एप हत्या मामला (Etv Bharat फाइल फोटो)

गाजियाबाद डेटिंग एप हत्या मामला (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने अंकुर विहार थाना क्षेत्र में 8 मई को हुई युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक मजदूरी का काम करता था. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. तहरीर मिलने के बाद थाना अंकुर विहार में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस जांच में सामने आया था कि मृतक की गला घोट कर हत्या की गई.

पुलिस के अनुसार, डेटिंग ऐप पर उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से हुई थी. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आ गए. हत्या के दिन 2 मई को मृतक ने आरोपी को अपने फ्लैट पर बुलाया था, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे साथ संबंध बनाए फिर वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पार्टनर की हत्या कर दी.

डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि 8 मई को फ्लैट से दुर्गंध आने पर पुलिस को इस घटना की सूचना मिली. सूचना पाकर तत्काल थाना अंकुर विहार पुलिस मौके पर पहुंची. जब पुलिस ने फ्लैट का गेट खोलकर देखा तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिर पुलिस केस दर्ज कर हत्यारे की तलाश में जुटी. टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. आखिर सीसीटीवी की मदद से आरोपी को दिल्ली के पुस्ता खजुरी मार्ग से गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, मृतक ने संबंध बनाते हुए आरोपी का वीडियो बना लिया था. जिसकी वजह से दोनों में विवाद हो गया. मृतक आरोपी के साथ रहने की जिद्द कर रहा था, यही उसकी मौत का कारण बना. बहरहाल, पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.