ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पत्नी की हत्या कर शव के साथ ली सेल्फी, परिजनों को फोटो भेजकर की आत्महत्या - Husband suicide after wife murder

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 8:27 PM IST

Updated : May 17, 2024, 8:59 PM IST

Husband commits suicide after wife murder : गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पति ने पत्नी की हत्या कर इसके शव के साथ सेल्फी ली और अपने परिजनों को भेज दिया. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली.

गाजियाबाद पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड
गाजियाबाद पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)

गाजियाबाद पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड (ETV BHARAT)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के अंकुर विहार इलाके में पति पत्नी के रिश्ते का दुखद अंजाम देखने को मिला. घटना चौंकानेवाली भी है. पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर लाश के साथ एक सेल्फी लेकर परिवार वालों को भेज दिया. परिवार वालों ने जब ये फोटो देखा तो तुरंत घटनास्थल पहुंचे, लेकिन तब तक पति ने भी आत्महत्या कर ली थी.

घर से पति श्याम था और पत्नी प्रिया का शव मिलने से सनसनी मच गई. दोनों नौकरी करते थे. घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे पुलिस ने तोड़कर खोला. पति श्याम की लाश कमरे में मिली. जबकि, पत्नी का शव गमले के पास पड़ा था. उसका गला घोंटा गया था. डीसीपी विवेक कुमार के मुताबिक, ऐसा लगता है कि पति श्याम ने पहले पत्नी की हत्या की है और उसके बाद खुद भी फंदे से लटक गया.

डीसीपी ग्रामीण विवेक कुमार ने बताया कि पति और पत्नी के बीच में कुछ समय से विवाद चल रहा था. पत्नी नोएडा में नौकरी करती थी और पति दिल्ली के करावल नगर में दुकान पर नौकरी करता था. दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. दोनों की एक बेटी भी है, जो घटना के समय घर में नहीं थी.

ये भी पढ़ें : एक तरफा प्यार में युवती को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार, ट्रेन से गिरकर हुआ घायल -

पति श्याम ने पत्नी की हत्या के बाद लाश के साथ एक सेल्फी ली थी और अपने परिवार वालों को भेजा था. इस फोटो को देखकर ही श्याम की बहन अंकुर विहार गई, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस को बुलाया गया तो घर का मंजर खौफनाक था. पुलिस ने मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया. जिससे सेल्फी ली गई थी. मामले में सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. शुरुआती तौर पर यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या का माना गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले में आगे का कारण साफ हो पाएगा.

ये भी पढ़ें : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची खौफनाक साजिश, हत्या कर बताया हार्ट अटैक से हुई मौत

Last Updated :May 17, 2024, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.