ETV Bharat / state

जर्मनी के विशेषज्ञ एनएसआई में मीठी चरी और चुकंदर से तैयार करेंगे एथेनॉल, नैनो डिस्टलरी प्लांट भी होगा तैयार - Ethanol prepared from sugar beet

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 1:44 PM IST

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में अब पहली बार मीठी चरी और चुकंदर से एथेनॉल (German experts will prepare ethanol) बनाया जाएगा. इसके लिए एडवांटा सीड्स व एनएसआई के विशेषज्ञ साथ मिलकर काम करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानकारी देते संस्थान के निदेशक प्रो.डी स्वैन

कानपुर : केंद्र सरकार ने साल 2025 तक एथेनॉल उत्पादन का जो लक्ष्य रखा है, वह पूरा हो सके इसके लिए कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (एनएसआई) में अब पहली बार मीठी चरी और चुकंदर से एथेनॉल बनाया जाएगा. इसके लिए संस्थान ने जर्मनी की फर्म एडवांटा सीड्स से करार की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली हैं और इसी माह यह करार भी हो जाएगा. इसके बाद एडवांटा सीड्स व एनएसआई के विशेषज्ञ साथ मिलकर काम करेंगे और एथेनॉल को कैम्पस के ही नैनो डिस्टलरी प्लांट में तैयार कराएंगे.

इस पूरे मामले पर संस्थान के निदेशक प्रो.डी स्वैन ने ईटीवी भारत संवाददाता से विशेष बातचीत की. उन्होंने बताया, कि मीठी चरी की जहां 10 एकड़ में खेती कराई जाएगी वहीं, चुकंदर के लिए हमने 15 एकड़ जमीन तलाश ली है. यहां पर फसलों को तैयार करने के बाद संस्थान में ही उनकी क्रशिंग यानी कटाई कराएंगे. फिर, एथेनॉल का उत्पादन शुरू होगा.


नॉन फूड आइटम को हमने चुना है : संस्थान के निदेशक प्रो.डी स्वैन ने कहा, कि इस पूरे प्रोजेक्ट की जो सबसे अहम बात है, वह यह है कि हमने नॉन फूड आइटम्स को चुना है, जिसमें मीठी चरी (स्वीट सोरगम) और एक विशेष प्रकार की चुकंदर की प्रजाति (स्वीट रूट) शामिल है. प्रो.डी स्वैन ने कहा, कि जब गन्ना किसान अपने खेतों में इन फसलों की खेती करना भी शुरू कर देंगे तो उन्हें निश्चित तौर पर इन फसलों का लाभ भी मिलेगा. संस्थान के विशेषज्ञ यूपी के गन्ना किसानों से इन फसलों को लेकर जल्द ही संवाद भी करेंगे.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शर्करा संस्थान; देश का पहला ऐसा इंस्टीट्यूट जो पढ़ाने के साथ फैक्ट्री संचालन की बारीकियां भी बताएगा

यह भी पढ़ें : अब शुगर के मरीज भी बेरोकटोक खा सकेंगे चीनी, NSI ने ईजाद की तकनीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.