ETV Bharat / state

बलौदा बाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त, मुंबई का माल छत्तीसगढ़ से ओडिशा होते हुए मध्यप्रदेश में खपाने की थी साजिश - Balodabazar Ganja smuggler arrested

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 4:48 PM IST

Ganja smuggling in Balodabazar
बलौदाबाजार में गांजा तस्करी

बलौदाबाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि तस्कर मुंबई, ओडिशा, एमपी और छत्तीसगढ़ में गांजे की तस्करी करते थे. वहीं, दंतेवाड़ा में वाहन चेकिंग के दौरान एसएसटी की टीम ने 75000 रुपए का सामान जब्त किया है.

बलौदाबाजार में ढाई करोड़ का गांजा जब्त

बलौदाबाजार/दंतेवाड़ा: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. लगातार पुलिस सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग कर रही है. इस बीच बलौदा बाजार में शनिवार रात 752 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त की गई गांजे की कीमत ढाई करोड़ रुपए बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, दंतेवाड़ा में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 75000 हजार रुपए के कपड़े और कंबल से भरे वाहन को एसएसटी की टीम ने जब्त किया.

एंबुलेंस में गांजे की तस्करी:बलौदाबाजार पुलिस की टीम ने शनिवार रात भारी मात्रा में गांजे के साथ 108 एम्बुलेंस वाहन को पकड़ा. एंबुलेंस में 752 किलोग्राम गांजा था. इस दौरान दो शख्स जो एंबुलेंस में बैठे थे, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जब्त गांजे की कीमत ढाई करोड़ बताई जा रही है.पुलिस की मानों तो ये गांजा तस्कर मुंबई से छत्तीसगढ़ फिर उड़ीसा से मध्यप्रदेश माल लाते और ले जाते थे. वहीं, एंबुलेंस से गांजा तस्करी होने से स्वास्थ्य अमला भी सवालों के घेरे में है. इस एंबुलेंस वाहन को AIMS रायपुर से लेकर आरंग, बसना, सरायपाली होते हुए बरगढ़ उड़ीसा ले जाया गया. इसके बाद वहां से गांजा लेकर सुहेला, डोंगरीपाली, बरमकेला, सारंगढ़, गिधौरी, लवन, बलौदाबाजार, भाटापारा होते हुए मध्य प्रदेश ले जाने की योजना में तस्कर थे. एंबुलेंस वाहन हेमंत सिंह निवासी नवी मुंबई के नाम पर दर्ज है.

एंबुलेंस से भारी मात्रा में गाजा की तस्करी हो रही थी. गांजा सहित वाहन और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजे की कीमत ढाई करोड़ रुपया है. ये तस्कर एमपी, छत्तीसगढ़, ओडिशा और मुंबई से गांजा की तस्करी करते थे.-सदानंद कुमार, एसएसपी

दंतेवाड़ा में कपड़ा और कंबल से भरा वाहन जब्त: दंतेवाड़ा के फरसपाल में तैनात एसएसटी टीम ने शनिवार रात वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कपड़े और कंबल से भरा पिकअप वाहन पकड़ा. वाहन में 11 कपड़े का गट्ठा था. इसमें 165 साड़ी, 65 कंबल, 172 टावल, घोती, पुराने कपड़े थे. इस सभी की कीमत 75000 रुपए आंकी गई है. वाहन चालक के पास कपड़े से संबंधित कोई भी दस्तावेज न होने पर सभी सामानों को पुलिस ने जब्त कर लिया गया. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हैं. लगातार पुलिस की टीम सरहदी इलाकों में वाहनों की चेकिंग कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.