ETV Bharat / state

बुकी और जुआरियों पर शिकंजा; संजय कालिया सहित गैंग के 19 लोगों पर लगा गैंगस्टर, चार गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 27, 2024, 6:26 PM IST

आगरा में सट्टेबाजों पर थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बुकी संजय कालिया सहित 19 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है.

ो

जानकारी देते डीसीपी सिटी सूरज राय

आगरा : जिले में पुलिस ने शहर के नामचीन बुकी और जुआरियों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने संजय कालिया गैंग के डेढ़ दर्जन से अधिक सटोरियों और जुआरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

संजय कालिया गैंग पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई : पुलिस के मुताबिक, आगरा में सट्टेबाजी और जुएं का बड़ा अवैध कारोबार चलाने वाले संजय कालिया गैंग के खिलाफ सिकंदरा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. साल 2023 में संजय जैन उर्फ कालिया और उसके गुर्गों को सिकंदरा पुलिस ने एक होटल में जुए की महफिल सजाते रंगे-हाथों गिरफ्तार किया था. तभी से पूरा गैंग पुलिस के निशाने पर था. पुलिस ने पूछताछ के बाद कई अन्य सटोरियों का नाम भी अपनी चार्जशीट में खोला था. मंगलवार को डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें गैंग के सरगना संजय कालिया उर्फ संजय जैन के अलावा 18 सटोरियों को नामजद किया गया है. जिनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य बाकी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

इन पर हुई कार्रवाई : डीसीपी सिटी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में गैंग का सरगना संजय जैन उर्फ कालिया, राजीव चोपड़ा, हरीश कुमार उर्फ टोनी, मनीष ममानी उर्फ पंकज चावला, संदीप गुलाटी, सुमित गौतम, महेश कुमार सिंह, हरिशंकर, रूप किशोर सहगल, मौ. फुरकान, शाहरुख, सचिन, प्रवीण कुमार वर्मा, वसीम हुसैन, राधा कृष्ण, अश्वनी, सुमित कुमार और अंकित का नाम शामिल है. जिनमें से राधा कृष्ण, सचिन, अश्वनी और सुमित कुमार को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. इन सभी के विरुद्ध जल्द कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली: मोबाइल फोन शोरूम में चोरी के मामले में खुलासा, नाबालिग सहित पकड़े गए पांच आरोपी

यह भी पढ़ें : लग्जरी कार से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.