ETV Bharat / state

अलवर में अपहरण के बाद विवाहिता के साथ गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लिए दो लाख - Gang rape of married woman

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 1:24 PM IST

अलवर जिले में एक विवाहिता ने तीन लोगों के खिलाफ उसका अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया कि तीनों ने उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और दो लाख रुपए ऐंठ लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Gang rape of married woman
Gang rape of married woman after kidnapping in Alwar (photo etv bharat alwar)

अलवर. विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने वीडियो वायरल करने के नाम पर 2 लाख वसूल लिए. इसके बाद पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया. मामला अलवर जिले के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि क्षेत्र की तीस वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है. विवाहिता के अनुसार घटना 20 व 21 मई की है. पीड़िता के परिवार वाले जावली भंडारे में गए थे. पीछे से तीन लोग आए और तीनों ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी पीड़िता का अपहरण कर उसे अलग-अलग स्थानों पर ले गए और उसके साथ वहां भी सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए भी ऐंठ लिए.

पढ़ें: शर्मनाक ! रामगढ़ में 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म, एक रात घर में बंधक बनाकर रखा

अनुसंधान अधिकारी लक्ष्मणगढ़ डीएसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए अलवर जिला चिकित्सालय भेजा गया है. मामले में अनुसंधान जारी है. साथ ही ब्लैकमेलिंग कर दो लाख रुपए लेने का भी मामला दर्ज करवाया है.

अलवर में बढ़ रहे रेप के मामले: अलवर जिला अपराध में अव्वल आ रहा है. दो दिन पहले भी राजगढ़ में खेत में लकड़ी लेने गई युवती का अपहरण कर तीन लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिले में चोरी व लूट की वारदातें भी लगातार बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.