ETV Bharat / state

तीन आरोपियों पर पिछले तीन महीने से गैंगरेप करने का मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 10:19 AM IST

महिला थाना दौसा
महिला थाना दौसा

Gang Rape in Dausa, राजस्थान के दौसा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां तीन आरोपियों पर पिछले तीन महीने से गैंगरेप करने का मामला दर्ज किया गया है. शादी का झांसा देकर युवती के साथ मध्यप्रदेश और तमिलनाडु में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. एडिशनल एसपी शंकरलाल मीना इस मामले की जांच कर रहे हैं.

दौसा. जिले में महिलाओं, छात्राओं और नाबालिग बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले दिनों की बात करें तो जिले में दुष्कर्म के कई मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, एक बार फिर सोमवार देर शाम दौसा के महिला थाने में गैंगरेप का एक नया मामला दर्ज हुआ है. पीड़िता ने तीन आरोपियों पर पिछले तीन महीने से गैंगरेप करने का मामला दर्ज कराया है. इस मामले की जांच एडिशनल एसपी शंकरलाल मीना को सौंपी गई है. उनका कहना है कि पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने 26 नवंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक उसके साथ कई बार गैंगरेप किया.

कई राज्यों में ले जाकर किया गैंगरेप : पीड़िता के अनुसार तीन आरोपियों ने मध्यप्रदेश के उजैन, इंदौर, तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली सहित कई ठिकानों पर ले जाकर कई बार गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है.

पढ़ें : कोटा के दो स्पा पार्लर में पुलिस की दबिश, हिरासत में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला व पुरुष

शादी का झांसा देकर किया गैंगरेप : पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़िता दौसा से ट्रेन में बैठकर इंदौर जा रही थी. इस दौरान मध्यप्रदेश निवासी से उसकी ट्रेन मे मुलाकात हो गई और एमपी निवासी युवक के साथ इंदौर चली गई, जहां आरोपी युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी पीड़िता को उज्जैन और फिर तमिलनाडु ले गया, जहां आरोपी ने पीड़िता की शादी अपने दोस्त से कराने का झांसा दिया.

इस दौरान लगातार तीनों आरोपी 26 नवंबर से 15 जनवरी तक पीड़िता के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देते रहे. वहीं, मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी शंकरलाल मीना ने कहा कि पीड़िता की रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.