ETV Bharat / state

सावधान! धनबाद में घूम रहा है एटीएम से पैसे उड़ाने वाले अपराधियों का सिंडिकेट, मशीन से करते हैं छेड़छाड़

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 14, 2024, 1:23 PM IST

Updated : Mar 14, 2024, 2:15 PM IST

ATM thief gang active in Dhanbad
ATM thief gang active in Dhanbad

धनबाद में इन दिनों एटीएम से पैसे चोरी करने वाला गिरोह काफी सक्रिय है. यह गिरोह एटीएम से छेड़छाड़ कर लोगों को बिना भनक लगे पैसे निकाल लेता है. ईटीवी भारत के संवाददाता से लोगों ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी दी.

एटीएम से चोरी की जानकारी देते लोग

धनबादः इन दिनों कोयलांचल के एटीएम पर एक अपराधियों का एक सिंडिकेट अपनी गिद्ध दृष्टि नजर गड़ाए हुए है. एटीएम से रुपए निकासी वाले स्थान पर कुछ ऐसी चीजें लगा दे रहें हैं, जिससे कि ग्राहक के द्वारा रुपए निकासी के बाद वह एटीएम के अंदर ही फंस जाते हैं. ग्राहक को मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज भी आता है. रुपए फंस जाने के बाद ग्राहक एटीएम छोड़कर निकल जाते हैं. ऐसे में सिंडिकेट अपनी गिद्ध दृष्टि एटीएम पर रखते हैं. ग्राहक के एटीएम से बाहर निकलकर चले जाने के बाद एटीएम में फंसे हुए रुपए को अपराधी बड़ी ही आसानी से निकाल कर चलते बनते हैं. अपराधियों का यह सिंडिकेट वैसे एटीएम को निशाना बनाता है, जहां सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं रहते हैं.

पहला मामला धनबाद स्टेशन का

धनबाद स्टेशन के मुख्य द्वार के बगल में पीएनबी और एसबीआई का एटीएम है. आमतौर पर स्टेशन पर हजारों यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. आरपीएफ की मुस्तैदी भी यहां रहती है. यात्री इन दो एटीएम पैसे की निकासी के लिए पहुंचते हैं. 13 मार्च मंगलवार की रात कतरास के लोयाबाद के रहने वाले वरुण और उसकी पत्नी पैसे की निकासी के लिए पहुंचे. एसबीआई के एटीएम में पैसे की निकासी करनी चाही. लेकिन उनका एटीएम कार्ड मशीन में रीड नहीं हुआ. जिसके बाद वह बगल के पीएनबी के एटीएम में गए. पीएनबी के एटीएम से ढाई हजार की निकासी के लिए प्रक्रिया आरंभ की. इस दौरान पैसे की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल पर आया, लेकिन ढाई हजार रुपए उन्हें नहीं मिले. क्योंकि यह रुपया एटीएम में फंस गया था. वरुण ने एटीएम में पैसे की निकासी वाले स्थान की ध्यान पूर्वक जांच की. जिसमें उसने पाया कि पतली सी एक सीट निकासी वाले स्थान पर लगाई गई थी. उसे हटाने के बाद उसे रुपए मिल गए.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

दूसरा मामला सरायढेला के स्टील गेट का

यह मामला सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट का है. यहां स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे की निकासी के लिए एक युवक पहुंचा. उसने पांच हजार की निकासी की प्रक्रिया आरंभ की. मोबाइल पर पैसे की निकासी का मैसेज आया, लेकिन रुपए एटीएम से बाहर आए ही नहीं. फिर उसने एटीएम से बाहर आकर अपने दोस्तों को घटना के बारे में बताया. उसके दोस्त अपराधियों के सिंडिकेट के बारे में जानकारी रखते थे. दोस्त ने उसे एटीएम में पैसे की निकासी वाले स्थान को चेक करने को कहा. जिसके बाद चेक करने पर निकासी वाले स्थान पर कुछ सटा हुआ पाया. चाभी से हटाने के बाद एटीएम में फंसे हुए रुपए उसे वापस मिल गए.

तीसरा मामला सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर का

सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर बैंक ऑफ इंडिया शाखा के नीचे स्थित बीओआई के एटीएम से भिस्तीपाड़ा के रहने वाले राजेश यादव पैसे की निकासी के लिए पहुंचे थे. उन्होंने एटीएम से 15 हजार रुपए निकासी की प्रक्रिया आरंभ की. उनके मोबाइल पर रुपए की निकासी का मैसेज आया, लेकिन रुपए एटीएम में फंस गए. एटीएम के ऊपर ही बैंक है, जहां जाकर उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत की. बैंक प्रबंधक ने फौरन पहले एटीएम को बंद कराया. इसके बाद ग्राहक को रुपए लौटा दिए गए.

वहीं बैंक के अधिकारी का कहना है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. इस तरह के मामले की शिकायत ज्यादा आ रही है. ऐसे गिरोह कोयलांचल में सक्रिय हैं. हायर अथॉरिटी को मामले से अवगत करा दिया गया है. बैंक अधिकारी ने कहा कि जिन एटीएम में सुरक्षा गार्ड नही हैं. वैसे एटीएम को गिरोह निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः

हजारीबाग में चोरी, एटीएम काटकर लाखों रुपये ले उड़े चोर

यूट्यूब से सीखा एटीएम से फ्रॉड का तरीका, ठगी करते गिरिडीह पुलिस ने पकड़ा तो अपराध से तौबा करने लगा बिहार का युवक

एटीएम से चोरी की कोशिश कर रहा था शख्स, ग्रामीणों ने रंगे हाथ दबोच कर पुलिस के हवाले किया

Last Updated :Mar 14, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.