ETV Bharat / state

एक दूसरे पर पलटवार करने बाद राम की शरण में पहुंचे उम्मीदवार - Lok sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 8:53 PM IST

jodhpur loksabha seat
jodhpur loksabha seat

Lok Sabha Election 2024 जोधपुर में दिनभर चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के बाद कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी शाम को रामनवमी के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा में भगवान राम के दर्शन के लिए पहुंचे. इससे पहले दोनों ही प्रत्याशियों ने एक- दूसरे पर चुनावी सभाओं में जमकर जुबानी हमला बोला.

जोधपुर. लोकसभा चुनाव के बीच बुधवार को रामनवमी के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसमें पूरा शहर शामिल हुआ. विशेष तौर से भाजपा के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा भी दर्शन करने के लिए पहुंचे. दोनों ने रामनवमी की लोगों को शुभकामनाएं दी और राम के आदर्श पर चलने की बात कही. शेखावत ने पत्नी नोनंद कंवर के साथ भगवान की पूजा की. इससे पहले दोनों प्रत्याशी शहर में अलग-अलग सभाओं में एक दूसरे पर पलटवार करते नजर आए. पूरे दिन शहर में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क करते नजर आए. कई जगहों पर नुक्कड़ सभाएं भी आयोजित की गई.

दस साल तक घर के दरवाजे बंद रखे : करणसिंह उचियारडडा ने कहा कि 'मंत्रीजी' ने दस साल तक जनता के लिए घर के दरवाजे बंद रखे हैं. अब ऐसा क्या हुआ कि 'मंत्रीजी' को बोलना पड़ रहा है कि "मेरे घर के दरवाजे अब 24 घंटे जनता के लिए खुले रहेंगे. मैं सवाल पूछता हूं इतने दिन आखिर बंद क्यों रखे". उन्होंने कहा कि "आज मंत्री जी को दरवाजे खुले रखने की बात क्यों कहनी पड़ रही है. क्योंकि मैंने सांसद उचियारड़ा केन्द्र खोलने और 24 घंटे 36 कौम के लिए सेवा कार्य करने की बात कही है."

इसे भी पढ़ें-जोधपुर सीट : दो राजपूतों के बीच पहली बार कड़ा मुकाबला, क्या करणसिंह रोकेंगे शेखावत की हैट्रिक ? - Lok Sabha Elections 2024

कांग्रेसी गरीबों का सम्मान क्‍या करेंगे : गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शेखावत ने कहा कि सोने की चम्‍मच लेकर पैदा होने वाले कांग्रेसी दलितों, पिछड़ों और गरीबों का क्‍या सम्‍मान करेंगे. उन्होंने हमेशा ही इन्‍हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्‍तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि हम सबके आदर्श संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर तक का कांग्रेस ने अपमान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.