ETV Bharat / state

कड़कड़डूमा कोर्ट से भगोड़ा घोषित आरोपी पांच साल बाद गिरफ्तार, एक्साइज मामले का है आरोप - Fugitive accused arrested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 24, 2024, 4:02 PM IST

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

शाहदरा जिले के पुलिस टीम ने एक्साइज मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट से भगोड़ा घोषित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पांच साल से फरार चल रहा था.

नई दिल्ली : दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क थाने की पुलिस ने फरार आरोपी अमृत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नंद नगरी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी को कड़कड़डूमा कोर्ट ने साल 2019 में भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिसे पांच साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

शाहदरा ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि द‍िल्‍ली की अदालत से घोष‍ित अपराध‍ियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इसी क्रम में साल 2017 में एक्साइज मामले में अमृत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसकी सुनवाई कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रही थी, लेकिन आरोपी अमृत फरार चल रहा था.

इसके बाद कोर्ट ने 23 दिसंबर 2019 को उसे फरार घोषित कर दिया. इसी तलाश के दौरान एमएस पार्क थाना एसएचओ के नेतृत्व में एएसआई रिंकू सिंह और कांस्टेबल अजीत सिंह की गठित टीम को आरोपी अमृत के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके तहत योजना तैयार की गई और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.

ये भी पढ़ें : द‍िल्‍ली-यूपी में अवैध ड्रग की सप्‍लाई करने वाली महिला गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

उधर, जीटीबी एन्क्लेव थाना एसएचओ के नेतृत्व में गठ‍ित टीम के हेड कांस्‍टेबल गजेंद्र कुमार और सचिन ने बीते दिनों एक गोपनीय सूचना के आधार पर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पट‍ियाला हाउस कोर्ट ने 28 स‍िंतबर, 2022 के आदेश में सीलमपुर निवासी शहनवाज (24) को भगोड़ा घोष‍ित क‍िया था. वहीं, शाहदरा कोर्ट ने 28 स‍िंतबर, 2022 के आदेश में बरेली निवासी मकसूर को भी भगोड़ा घोष‍ित क‍िया था.

ये भी पढ़ें : महिला के सामने पेशाब करने का विरोध करने पर विवाद, मारपीट के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.