ETV Bharat / state

दुकान की आड़ में बेचा जा रहा था गांजा, एफएसटी टीम ने दो दुकानदारों को किया गिरफ्तार - Ganja smuggling in Giridih

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 7:25 AM IST

Ganja smuggling in Giridih. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. गिरिडीह के बगोदर में एफएसटी टीम ने दो दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है. दुकान की आड़ में गांजा बेचा जा रहा था. टीम ने आधा किलो गांजा भी बरामद किया है.

Ganja smuggling in Giridih
Ganja smuggling in Giridih

गिरिडीह : शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने को लेकर प्रशासन सतर्क दिखने लगा है. नशे से संबंधित सामग्रियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है. एफएसटी टीम ने शुक्रवार की रात बगोदर में दो अलग-अलग दुकानों में छापेमारी की. जिसमें आधा किलो गांजा बरामद हुआ है. बरामद गांजा छोटे-छोटे प्लास्टिक बंडल में पैक है, बाजार में छोटे बंडल की कीमत 20 रुपये और बड़े बंडल की कीमत 40 रुपये है. शनिवार को प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई की जानकारी दी गई.

दोनों दुकान संचालक गिरफ्तार

मामले में दोनों दुकानों के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 50 के तहत कार्रवाई की गई है. एफएसटी टीम में कोनार नहर बगोदर डिवीजन के बीडीओ अजय कुमार वर्मा और जेई जनक सिंह यादव शामिल थे. एफएसटी टीम ने बरामद गांजा और दोनों गिरफ्तार लोगों को मौके पर मौजूद पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने दोनों को शनिवार को गिरिडीह जेल भेज दिया.

जेनरल स्टोर और गुमटी में बेचा जा रहा था गांजा

गिरफ्तार लोगों में बगोदर साहू मुहल्ला के अमरजीत कुमार साहू और मंझलाडीह के रेवतलाल राणा शामिल हैं. रेवतलाल राणा हरिहरधाम के पास जनरल स्टोर चलाता है. इसी की आड़ में चोरी-छिपे गांजा बेचा जा रहा था. यहां से गांजा के कुल 47 पैकेट बरामद हुए हैं. इसका वजन करीब 90 ग्राम है. वहीं, बगोदर चौराहे के पास सरिया रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास अमरजीत कुमार साहू गुमटी चलाता है. वह गुमटी की आड़ में अवैध रूप से गांजा बेच रहा था. इसकी गुमटी से दो सौ पुड़िया बरामद की गई, जिसका वजन 410 सौ ग्राम है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में गांजा और शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार, होली में माल खपाने की थी योजना - Illegal sale of liquor

यह भी पढ़ें: गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब लदी पिकअप वैन भी जब्त - Four Smugglers Arrested

यह भी पढ़ें: धनबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, मिनी फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में नकली शराब बरामद - Illegal liquor factory exposed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.