ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए आज बस यात्रा फ्री, पर्यटक स्थलों पर नि:शुल्क प्रवेश

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 12:44 PM IST

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आज विशेष सौगात दी है. महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है. साथ ही प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर भी फ्री एंट्री की सौगात दी है.

महिलाओं के लिए आज बस यात्रा फ्री
महिलाओं के लिए आज बस यात्रा फ्री

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष तोहफा दिया है. राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं के लिए आज यात्रा फ्री है, तो वहीं प्रदेश भर के पर्यटक स्थलों पर महिलाओं का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है. बायोलॉजिकल पार्क, चिड़ियाघर, स्मारक और संग्रहालयो में नि: शुल्क एंट्री रखा गया है. महिला दिवस के मौके पर महिलाएं रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा का लुत्फ उठा रही हैं.

राजस्थान रोडवेज अध्यक्ष श्रेया गुहा के मुताबिक महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश के सभी रोडवेज बस स्टैंड और डिपो पर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि महिलाएं बिना किसी परेशानी के आसानी से यात्रा कर सकें.

पर्यटक स्थलों पर महिलाओं को आज मुफ्त एंट्री
पर्यटक स्थलों पर महिलाओं को आज मुफ्त एंट्री

पढ़ें: आत्मनिर्भरता की बेमिसाल नजीर बनी भरतपुर की ये महिला, कारनामे जान आप भी करेंगे साहस को सलाम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप राजस्थान रोडवेज, वन विभाग और पुरातत्व विभाग ने यह पहल की है. हर साल की तरह 8 मार्च को महिलाओं और बालिकाओं को राजस्थान रोडवेज की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सौगात दी गई है. राजस्थान की सीमा क्षेत्र में बालिकाएं और महिलाएं रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश में करीब 8 लाख से ज्यादा महिलाएं और बालिकाओं के यात्रा करने का अनुमान है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए आम यात्रियों से अपील की है कि इस दिन जरूरी हो तो ही रोडवेज बसों में यात्रा के लिए ही निकले. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रोडवेज बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा होने से भीड़ ज्यादा रहेगी.

महिलाओं के लिए आज रोडवेज बसों में यात्रा फ्री
महिलाओं के लिए आज रोडवेज बसों में यात्रा फ्री

पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : पिता की विरासत को गरिमा ने दिलाया नया मुकाम, अंबानी से लेकर फिल्मी सितारे भी कला के मुरीद

पुरातत्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र के मुताबिक महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला दिवस पर सरकार की ओर से महिलाओं और बालिकाओं के लिए बायोलॉजिकल पार्क, चिड़ियाघर, स्मारक और संग्रहालयो में नि:शुल्क प्रवेश रखा गया है. जयपुर में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क, जयपुर चिड़ियाघर, आमेर महल, हवा महल, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, सिसोदिया रानी का बाग, ईसरलाट समेत प्रदेश भर में राज्य सरकार के अधीन आने वाले पर्यटन स्थलों में महिलाओं को यह छूट दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.