ETV Bharat / state

कुचामन पार्क में मिली भगवान की चार मूर्तियां, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच - statues of God found in Kuchaman

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 6:34 PM IST

कुचामनसिटी के एक पार्क में भगवान की चार मूर्तियां मिली हैं. ये मूर्तियां पीतल या अष्टधातु की हैं. पुलिस ने इस मूर्तियों को कब्जे में ले किया है.

Four statues of God found in Kuchaman Park
पार्क में मिली भगवान की चार मूर्तियां

कुचामनसिटी. शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड स्थित कनोई पार्क में देवी-देवताओं की 4 मूर्तियां मिली हैं. यह धातु की मूर्तियां हैं. माना जा रहा है कि यह मूर्तियां किसी मंदिर से चुराई हुई हों और चोर पार्क में छिपाकर गया हो. मूर्तियों को पुलिस ने कब्जे में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार सफाई कर्मचारी ने बताया कि वह सफाई कर रहा था, उस समय उसे एक टेबल के पीछे भगवान की चार मूर्तियां कचरे में दिखाई दीं. भगवान की चार मूर्तियां पार्क में छुपाई हुई मिलने की सूचना पर शहर के लोग पार्क में इकट्ठे हो गए. इसके बाद इसकी सूचना सफाई कर्मचारी रामेश्वर ने कुचामन पुलिस थाना अधिकारी व नगरपरिषद के उपसभापति हेमराज चावला को दी.

पढ़ें: राजस्थानः खुदाई में मिली प्राचीन मूर्तियां हजार वर्ष पुरानी निकलीं, पहली बार भरतपुर में मिली भगवान लकुलीश की प्रतिमा

उपसभापति हेमराज चावला ने मौके पर पहुंच कर बताया कि यह मूर्तियां पीतल या अष्टधातु की प्रतीत होती हैं. हो सकता है कि किसी चोर ने मंदिर से मूर्तियां चुराकर यहां छिपाया हो. कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार मूर्तियों को अपने कब्जे में लिया. थाना अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जारी है. पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जिससे मूर्तियों की पूरी जानकारी जुटाई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.