ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गैस सिलेंडर फटने से तीन मंजिला घर में लगी आग, दो बच्चों समेत चार लोग झुलसे - gas cylinder blast in Haldwani

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 22, 2024, 10:38 PM IST

Updated : May 23, 2024, 6:32 AM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी में घर के अंदर सिलेंडर फटने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग झुलस गए. सिलेंडर फटने के बाद लगी आग की चपेट में तीन मंजिला मकान आ गया था. जिस पर फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया.

haldwani
हल्द्वानी में बड़ा हादसा (ईटीवी भारत.)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बुधवार 22 मई को बड़ा हादसा हो गया. घर में चाय बनाते समय अचानक से गैस सिलेंडर फट गया. गैस सिलेंडर फटने से घर में भीषण आग लग गई थी, जिसकी चपेट में घर के दो बच्चों समेत चार लोग आ गए थे. चारों लोग इस अग्निकांड में बुरी तरह झुलस गए.

मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. करीब पौन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं, आग से झुलसे चारों लोगों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी पीलीकोठी इलाके के श्याम गार्डेन में राम अवतार का परिवार रहता है. राम अवतार के घर में बुधवार शाम को पूजा-पाठ होनी थी, जिसके लिए पूरा परिवार एकत्र हुआ था. शाम को करीब साढ़े चार बजे घर की महिलाएं घर की निचली मंजिल पर बनी रसोई में चाय बना रही थी. तभी अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई थी. वहां मौजूद महिलाएं इससे पहले कुछ समझ पाती सिलेंडर में तेज धमाका हुआ, जिसकी चपेट में जेठानी-देवरानी और दो बच्चे आ गए.

वहीं, घर में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. आग मकान की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई थी. पड़ोसियों के सहयोग से घरवालों का सुरक्षित बाहर निकाला गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. इस अग्निकांड में घर में रखा अधिकांश सामान जल गया.

पढ़ें--

Last Updated : May 23, 2024, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.