दुमका: जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया. हादसे में दो की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल हुआ है.
जानकारी के अनुसार, भागलपुर मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारा. जिसमें स्कूटी पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक की स्थिति गंभीर है.
कहा जा रहा है कि रविवार की देर शाम एक स्कूटी हंसडीहा की तरफ से जामा थाना के पूर्णिया गांव की ओर जा रही थी. इधर अज्ञात वाहन जो दुमका की ओर से भागलपुर की तरफ जा रही था, खासिया गांव के स्कूल के पास दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही स्कूटी में सवार दो व्यक्ति घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि हादसे में एक की स्थिति गंभीर है. टक्कर मारने के साथ ही चार पहिया वाहन भाग निकलने में सफल हुआ.
वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को उपचार के लिए नज़दीक के सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है. मृत व्यक्ति की पहचान सनातन मरांडी के तौर पर हुई है जो जामा थाना के पूर्णिया गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि एक अन्य मृतक सुरेश हेंब्रम देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. वह अपने रिश्तेदार के घर पूर्णिया गांव में आया हुआ था. इसके साथ ही नंदकिशोर राय की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसे उपचार के लिए सरैयाहाट सीएचसी ले जाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. दोनों का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा. इधर पुलिस ने स्कूटी को अपने कब्जे में लिया है और मामले की जांच के लिए अग्रतर कार्रवाई जा रही है.
आज दुमका में दो हादसे में चार की मौत: इस तरह से देखा जाए तो आज दुमका में दो सड़क हादसों में चार की मौत हो गई. हंसडीहा थाना में हुए दो की मौत के अतिरिक्त जामा थाना क्षेत्र के महारो गांव में भी दो युवक बोलेरो की चपेट में आ गए थे, जिसमें दोनों ने दम तोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें:
बेकाबू बोलेरो ने पैदल जा रहे तीन को लोगों को रौंदा, दो की मौत
धनबाद जीटी रोड पर हादसा, तीन बाइक की आपस में टक्कर, एक की मौत 6 घायल