ETV Bharat / state

चतरा में चार नक्सल समर्थक गिरफ्तार, टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए वसूलते थे लेवी - Naxal Supporters Arrested In Chatra

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 15, 2024, 3:02 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/15-April-2024/cha-01-naxsali-jh10029_15042024134133_1504f_1713168693_398.jpg
Naxal Supporters Arrested In Chatra

Four naxal supporters arrested in Chatra. चतरा में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को बड़ा झटका लगा है. पुलिस ने नक्सली संगठन के चार समर्थकों को धर दबोचा है. गिरफ्तार चारों आरोपी टीएसपीसी नक्सली संगठन के लिए लेवी वसूलने का काम करते थे.

चतराः जिले की पिपरवार थाना पुलिस ने प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली समर्थकों के पास से पुलिस ने दो अमेरिकन मेड पिस्टल, दो मैगजीन, 7.65 एमएम की 100 चक्र जिंदा गोली, रंगदारी और लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल और नक्सली पर्चा सहित कई सामान जब्त किया है. गिरफ्तार सभी नक्सली समर्थक टंडवा और पिपरवार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी की पुष्टि चतरा एसपी विकास पांडेय ने की है.

कोयला व्यवसायियों और ठेकेदारों से वसूलते थे लेवी

चतरा एसपी ने बताया कि टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. टीम में पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा भी शामिल थे. एसपी ने बताया कि कोयलांचल समेत आसपास के जिलों में गिरफ्तार नक्सली समर्थकों के द्वारा कोयला व्यवसायियों, ठेकेदारों और विकास योजना से जुड़े लोगों को डरा-धमकाकर लेवी और रंगदारी वसूलते थे.

गिरफ्तार नक्सली समर्थकों में ये हैं शामिल

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व से भी कई मामलों में इन नक्सली समर्थकों की पुलिस को तलाश थी. गिरफ्तार आरोपियों में मसी तिग्गा, विफा उरांव, विकास उरांव और किरण नगरवाल शामिल हैं.

आगजनी की घटना को अंजाम देकर की थी दहशत फैलाने की कोशिश

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने ही पिपरवार थाना क्षेत्र के सेंगाबिलारी गांव में जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा में आगजनी और जामडीह स्थित श्री एंटरप्राइजेज कंपनी के हाईवा को आग के हवाले कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

चतरा नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सुकन पासवान के गांव में पसरा मातम, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई

चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप

Maoists In Chatra: आधी रात को दो जेसीबी मशीन में लगाई गई आग, माओवादियों के नाम पर दी धमकी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.