ETV Bharat / state

गुजरात में समुद्र में डूबे भीलवाड़ा के लोगों के शव पहुंचे गांव, दो भाइयों को मिली एक ही चिता में मुखाग्नि - Dandi Beach drowned Case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 11:41 AM IST

Updated : May 14, 2024, 1:34 PM IST

गुजरात के नवसारी में दांडी बीच पर समुद्र में डूबे भीलवाड़ा के चार लोगों का शव आज मंगलवार को उनके पैतृक गांव लाछुड़ा लाया गया. गांव के मोक्ष धाम पर एक ही चिता में दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार किया गया. हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

DANDI BEACH DROWNED CASE
भीलवाड़ा के मृतकों का शव पहुंचा गांव (फोटो : ईटीवी भारत)

भीलवाड़ा के मृतकों का शव पहुंचा गांव (वीडियो : ईटीवी भारत)

भीलवाड़ा. रविवार को गुजरात के नवसारी जिले में दांडी बीच पर समुद्र में डूबने से भीलवाड़ा जिले के एक ही परिवार के चार सदस्य काल के ग्रास बन गए थे. इनमें भीलवाड़ा जिले के एक शख्स की पत्नी, दो बेटे व भांजी की मौत हो गई थी. मृतकों के शव आज जिले के लाछुड़ा गांव में पहुंचे, जहां नम आंखों से शवों को अंतिम विदाई दी गई. इस बीच दोनों भाइयों को एक ही चिता में मुखाग्नि दी गई. उनके पास ही मां की भी चिता लगाई गई तो वहीं भांजी के शव का पास ही के गांव में अंतिम संस्कार किया गया.

दरअसल, भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा गांव के रहने वाले गोपाल सिंह का परिवार गुजरात के नवसारी जिले में समुद्र की लहर में समा गया था. इसमें गोपाल सिंह की पत्नी, दोनों बेटे व भांजी की मौत हो गई थी. चारों के शवों को आज मंगलवार को लाछुडा गांव में लाया गया, तब हर किसी की आंखें नम हो गई. मोक्षधाम में दोनों भाई युवराज व देवराज की एक ही चिता में व मां सुशीला का अलग चिता में अंतिम संस्कार किया गया. भांजी दुर्गा का अंतिम संस्कार 4 किलोमीटर दूर स्थित दूधिया गांव के मोक्ष धाम में किया गया. हजारों की तादाद में ग्रामीणों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी.

इसे भी पढ़ें- गुजरात के दांडी समुद्र तट पर पिकनिक मनाने गए राजस्थान के 4 लोग डूबे, मौत - Four Rajasthanis drowned in Dandi

गौरतलब है कि गोपाल सिंह राजपूत विगत 15 साल से गुजरात के नवसारी जिले में किराना की दुकान लगाकर परिवार का भरण- पोषण करते थे. गोपाल सिंह का बड़ा बेटा उनके पैतृक गांव लाछुड़ा में दादा-दादी के साथ रहता था. गर्मी की छुट्टी में वह अपने माता-पिता के पास गया. इस दौरान गोपाल सिंह व उनकी पत्नी सुशीला अपने दोनों बेटे व भांजी के साथ नवसारी जिले में दांडी नदी के पास समुद्र को निहारने गए. इस दौरान अचानक लहर आने से गोपाल सिंह की पत्नी, दो बेटे व भांजी की मौत हो गई थी.

Last Updated :May 14, 2024, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.