ETV Bharat / state

दिल्ली में एक बार फिर दिखा रफ्तार का कहर, डीटीसी की चार बसें टकराईं, 3 लोग घायल

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 21, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Jan 21, 2024, 9:35 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Road Accident In Delhi: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डीटीसी की चार बसें आपस में टकरा गईं, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा राजौरी गार्डन थाने इलाके के राजा गार्डन रिंग रोड पर हुआ.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. डीटीसी की चार बसें आपस में टकरा गईं. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी भी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थीं. वरना हादसा बड़ा हो सकता था. हादसा शनिवार दोपहर का है.

यह हादसा राजौरी गार्डन थाने इलाके के राजा गार्डन रिंग रोड पर हुआ. यहां डीटीसी की तीन बसें स्टॉप पर खड़ी थीं. तभी पीछे से आई इलेक्ट्रिक बस ने खड़ी बस में टक्कर मार दी. इससे ऐसी बस ग्रीन बस से टकरा गई. फिर ग्रीन बस सबसे आगे खड़ी इलेक्ट्रिक बस से जा टकराई. इस हादसे में तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए. बताया जा रहा है कि जिस बस ने खड़ी बस में टक्कर मारी, उसकी रफ्तार काफी तेज थी. गनीमत रही कि हादसे के वक्त किसी बस में ज्यादा सवारियां नहीं थी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था.

बता दें कि पिछले कुछ महीने में डीसीटी की बसों से होने वाले हादसे में बढ़ोतरी देखी गई है. इसमें इलेक्ट्रिक बस से लेकर क्लस्टर और ग्रीन बसें भी शामिल हैं. डीटीसी की लगातार होते बस हादसे को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर बसों की कंडीशन के बारे में गंभीर आरोप लगाया था, साथ ही कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम करने वाले ड्राइवर की वजह से भी ऐसे हादसे होने का आरोप लगाया गया था. डीटीसी बस मे लगातार हो रहे हादसे को लेकर, सड़कों पर चलने वाले लोगों ने चिंता जाहिर की है. साथ ही डीटीसी बसों में सवारी की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है.

ये भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: इस्कॉन मंदिर में एक लाख तो कालकाजी मंदिर में सवा लाख दीपों से जगमगाएंगे देवालय

Last Updated :Jan 21, 2024, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.