ETV Bharat / state

अपहरण और रंगदारी का मामला, पूर्व सांसद धनंजय सिंह दोषी करार, आज सुनाई जा सकती है सजा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 11:11 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh found guilty) की सजा पर बहस बुधवार (6 मार्च 2024) को होगी. मंगलवार को अदालत ने चार साल पुराने अपहरण (Abduction case) और रंगदारी के मामले में दोषी करार दिया.

जौनपुर: मंगलवार को जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Dhananjay Singh Sentenced in Jaunpur) और उसके सहयोगी संतोष विक्रम को अपहरण और रंगदारी मामले में अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने दोषी करार दिया. सजा को लेकर बुधवार (6 मार्च 2024) को बहस होगी. अदालत ने यह फैसला 4 साल पुराने अपहरण और रंगदारी के मामले में सुनाया. पूर्व सांसद धनंजय सिंह को STP के परियोजना प्रबंधक को धमकाने और अपहरण करने के मामले में दोषी करार दिया गया. पुलिस ने पूर्व सांसद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

दोषी करार दिये जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह

मुजफ्फरनगर में नमामि गंगे के परियोजना प्रबंधक अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में अपहरण और रंगदारी के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और उनके साथी संतोष विक्रम के खिलाफ FIR दर्ज करायी थी. संतोष विक्रम ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर अभिनव सिंघल का अपहरण किया था और उनको पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर ले गया था. वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर मौजूद थे. उन्होंने अभिनव सिंघल को धमकाया और कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया. जब अभिनव ने इनकार कर दिया, तो धमकी दी और रंगदारी मांगी.

इस मामले में अभिनव सिंघल का तहरीर पर FIR दर्ज की ग. इसके बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह गिरफ्तार कर लिये गये. इसके बाद उनको जमानत मिल गई थी. पुलिस ने उनको न्यायालय में पेश किया. जौनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का सपना देखने वाले पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. अपहरण और रंगदारी मामले में बुधवार को एमपी-एमएलए कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

वर्तमान में जौनपुर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के श्याम सिंह सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कृष्ण प्रताप सिंह को श्याम सिंह यादव ने धूल चटा दी थी. अब भारतीय जनता पार्टी ने आगामी चुनाव के लिए कृपाशंकर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें- योगी मंत्रिमंडल विस्तार: ओपी राजभर-दारा सिंह, सुनील शर्मा और अनिल कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली

Last Updated :Mar 6, 2024, 11:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.