ETV Bharat / state

पिंजरे में कैद कर पशु-पक्षियों की अवैध बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई, वन्य जीवों की तस्करी के खिलाफ विभाग चलाएगा विशेष अभियान

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 5, 2024, 9:19 PM IST

Illegal sale of animals and birds in Ranchi. अब खुलेआम बाजार में पशु-पक्षियों की बिक्री करने वाले तस्करों की खैर नहीं है. पशु पक्षियों की तस्करी के खिलाफ वन विभाग विशेष अभियान चलाने वाला है. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-March-2024/jh-ran-01-pkg-pinjara-7203712_05032024170556_0503f_1709638556_1009.jpg
Illegal Sale Of Animals And Birds

रांची में पशु-पक्षियों की अवैध बिक्री पर रिपोर्ट और जानकारी देते डीएफओ श्रीकांत वर्मा.

रांची: झारखंड में वन्य जीवों की तस्करी के मामले आये दिन सामने आते हैं. रांची सहित विभिन्न जिलों में वन्य जीवों और पक्षियों का व्यापार खुलेआम हो रहा है. रांची के नामकुम, रांची स्टेशन रोड, बूटी मोड़ जैसे मुख्य चौक-चौराहों पर पिंजरे में कैद कर पशु-पक्षियों को खुलेआम बेचा जा रहा है. वहीं वन्य जीवों की तस्करी के खिलाफ वन विभाग कार्रवाई के मूड में दिख रहा है.

वन विभाग शुरू करेगा वन्य जीवों की तस्करी के खिलाफ अभियान

इस संबंध में रांची के डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि इन दिनों शहर में पिंजरे में कैद कर पशु-पक्षियों को बेचने वाले व्यापारियों की संख्या बढ़ती जा रही है, जबकि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत किसी भी उड़ने वाली पक्षी को पिंजरे में कैद कर बेचना जुर्म है. वन विभाग की तरफ से आये दिन वन्य जीवों के तस्करों पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन अभियान कमजोर पड़ते ही तस्कर फिर सक्रिय हो जाते हैं.

वन विभाग ने एक विशेष टीम का किया गठन

डीएफओ ने बताया कि वन विभाग ने वन्य जीवों के तस्करों से निपटने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है. वन विभाग ने एक विशेष टीम का गठन किया है, जो वन्य जीवों का व्यापार करने वालों पर नजर रखेगी और यह पता लगाएगी कि आखिर पशु-पक्षियों का अवैध व्यापार करने वाले किंगपिन कौन हैं.

पिंजरा सहित पक्षियों को पकड़कर किया जाएगा मुक्त

डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने बताया कि जब भी कार्रवाई की जाती है तो वन विभाग के पदाधिकारियों के डर से वन्य जीवों का अवैध व्यापार करने वाले लोग पिंजरे से पक्षियों को आजाद कर देते हैं, लेकिन जो पक्षी महीनों तक पिंजरे में रह जाते हैं वो तुरंत उड़ नहीं पाते हैं. ऐसे में वन विभाग के कर्मी वैसे पक्षियों को शांत जगह में ले जाकर दो-तीन दिनों तक उड़ाने का प्रयास करते हैं. जब वन विभाग के प्रयास से पक्षी उड़ने लायक हो जाती है तो फिर उसे खुले आसमान में छोड़ दिया जाता है. साथ ही पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाता है.

पक्षियों के संरक्षण के लिए वन विभाग करेगा पहल

डीएफओ ने बताया कि पक्षियों को बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. यदि सही तरीके से कार्रवाई नहीं की जाएगी तो पक्षियों को पिंजरे से निकलने के बाद भी उनकी मौत हो जाती है. इसलिए वन विभाग पिंजरे के साथ पक्षियों को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, ताकि पक्षियों को संरक्षित किया जा सके.

इन पशु-पक्षियों की खरीद-बिक्री है अपराध

गौरतलब है कि पशु संरक्षण अधिनियम के तहत बंदर, हिरण, भालू, लंगूर, भेड़ कई तरह की जंगली बिल्लियां, बारहसिंगा, तोता, गैरिया जैसे पशु-पक्षी की तस्करी और बिक्री नहीं की जा सकती. लेकिन इसके बावजूद झारखंड में लोग जानकारी के अभाव में पशु-पक्षियों की तस्करी और खरीद-बिक्री खुलेआम कर रहे हैं. जरूरत है कार्रवाई के साथ-साथ प्रशासन और वन विभाग को जागरुकता अभियान चलाने की, ताकि लोग जानवरों के संरक्षण के प्रति सजग हो सकें.

ये भी पढ़ें-

रांची के पिठोरिया में मिला पैंगोलिन, ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा

वन्य प्राणी सप्ताह की हुई शुरुआत, वन्य जीव सुरक्षा के विषय में लोगों को अधिक जागरूक करने का है प्रयास

खूंटी के जलटंडा में सजता है पशुओं का बाजार, ओडिशा से भी पहुंचते हैं तस्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.