ETV Bharat / state

दिल्ली में सोनिया-राहुल और प्रियंका गांधी ने किया मतदान, पहली बार दबाया झाड़ू का बटन - Rahul Gandhi And Sonia Gandhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 25, 2024, 12:35 PM IST

Rahul Gandhi And Sonia Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग आज हो रही है. सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी वोट देने दिल्ली पहुंंचे. प्रियंका गांधी अपने बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचीं

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे (ETV Bharat)

नई दिल्ली: लेकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण की वोटिंग आज हो रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने वोट डालने के बाद मतदान केंद्र से निकलते समय एक सेल्फी भी ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उनके बेटे रेहान राजीव वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

सोनिया गांधी और राहुल ने दबाया झाड़ू का बटन

दिल्ली में इस बार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सहयोगी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. नई दिल्ली सीट AAP के खाते में है. गठबंधन होने की वजह से नई दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा. ऐसे में इस बार गांधी परिवार AAP के उम्मीदवार सोमनाथ भारती को वोट डाला.

राहुल ने कहा कि मां और मैंने लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डाल कर अपना योगदान दिया है. आप सब भी बड़ी संख्या में घरों से निकलिए, अपने अधिकार और परिवार के भविष्य के लिए वोट कीजिए. वहीं उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ें- जिस हाल में रहना, बस रोते हुए रहना', CM केजरीवाल के आरोपों पर भड़के

राहुल ने लिखा कि, "पहले पांच चरणों के मतदान में आपने झूठ, नफरत और दुष्प्रचार को नकार कर अपने जीवन से जुड़े जमीनी मुद्दों को प्राथमिकता दी है. कुछ खास मुद्दों पर लिखते हुए राहुल गांधी ने कहा, आज छठे चरण का मतदान है और आपका हर वोट सुनिश्चित करेगा कि युवाओं के लिए 30 लाख खाली सरकारी पदों पर भर्ती और 1 लाख रुपए साल की पहली नौकरी पक्की योजना शुरू हो जाए.

लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा जरूर लें- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, अपने संविधान, "लोकतंत्र और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए मतदान किया, आप लोग भी भारी से भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा जरूर लें."

यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, सोनिया-प्रियंका और राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने डाला वोट, अरविंद केजरीवाल वोट के लिए निकले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.