ETV Bharat / state

रामगढ़ में कार सहित भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त, तीन तस्कर फरार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 18, 2024, 1:45 PM IST

Illegal liquor seized in Ramgarh.रामगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही प्रशासन अलर्ट है. चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में उड़न दस्ता टीम को जांच के दौरान सफलता मिली है. टीम ने कार सहित भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप जब्त की है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-March-2024/jh-ram-01-sharab-japt-jh10008_18032024102453_1803f_1710737693_492.jpg
Liquor Seized In Ramgarh

रामगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद से आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. इसे लेकर रामगढ़ में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन की ओर से जिले में कुल सात चेकनाका बनाए गए हैं. साथ ही एक इंटर स्टेट चेकनाका भी बनाया गया है. वहीं जांच के लिए उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है. जो गुप्त सूचना के आधार पर काम कर रहा है. इसी कड़ी में उड़न दस्ता दल और मांडू क्षेत्र के कुज्जु ओपी पुलिस ने जांच अभियान के दौरान एक कार से 29 पेटी अवैध शराब जब्त की है. हालांकि इस दौरान गाड़ी में सवार तीन शराब तस्कर भागने में सफल रहे.

उड़न दस्ता दल ने की कार्रवाई, कार सहित अवैध शराब की खेप जब्त

जानकारी के अनुसार रविवार की रात को गुप्त सूचना मिलने पर कंट्रोल रूम से उड़न दस्ता दल को जानकारी दी गई. उड़न दस्ता दल ने मांडू क्षेत्र के कुज्जु ओपी क्षेत्र में जांच अभियान चलाकर कार रखी 29 कार्टूनों में 348 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. टीम ने मामले की जानकारी एक्साइज टीम को दे दी है. जानकारी मिलने के बाद एक्साइज विभाग ने मांडू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि अब तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां ले जाने की तैयारी थी. जांच के लिए शराब के सैंपल को लेबोरेट्री भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की शराब असली है या नकली.

डीसी ने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने का दिया है निर्देश

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी रामगढ़ चंदन कुमार ने उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों सहित निर्वाचन संबंधित कार्यों में लगे अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता का रामगढ़ जिले में सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें-

Crime News Ramgarh: रामगढ़ में उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

Crime News Ramgarh: 12 हजार बोतल नकली विदेशी शराब जब्त, शिकंजे में ड्राइवर

रामगढ़ उपकारा में प्रशासन की छापेमारी, दो मोबाइल के साथ नशीला पदार्थ बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.