ETV Bharat / state

कक्षा 9 की पुस्तक पर तिरंगे की जगह यूके का झंडा, शिक्षा मंत्री दिलावर ने दिए जांच के निर्देश - Flag of UK on 9th class Book

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 26, 2024, 8:08 PM IST

Dilawar gave instructions for investigation
शिक्षा मंत्री दिलावर ने दिए जांच के निर्देश

शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कक्षा 9 की पुस्तक में भारतीय झंडे की जगह यूके का झंडा लगा होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा मंत्री दिलावर ने दिए जांच के निर्देश

कोटा. प्रदेश के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश के स्कूलों में संचालित होने वाली कक्षा 9 की पुस्तक में भारतीय झंडे तिरंगे की जगह यूनाइटेड किंगडम (यूके) का झंडा यूनियन जैक होने पर आपत्ति जताई है. इसके साथ ही उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक आशीष मोदी को इस पूरे मामले की जांच के निर्देश भी दिए हैं.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि कक्षा 9 की अंग्रेजी की पुस्तक इंग्लिश रेमेडियल वर्कबुक पर आपत्ति है. यह पुस्तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर से प्रकाशित है. मंत्री मदन दिलावर का यह भी कहना है कि शैक्षिक सत्र के समापन होने पर इस पुस्तक को प्रिंट करने का कोई औचित्य भी नहीं था. जबकि अब बच्चे इसका उपयोग ही नहीं कर पाएंगे. इस पुस्तक का अगर समय से प्रकाशन किया जाता, तो छात्रों को इसका लाभ भी होता. पुस्तक के कवर पृष्ठ पर यूके के राष्ट्रीय ध्वज को छापा गया है.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई, बीडी कल्ला पर साधा निशाना

भारत का राष्ट्रीय ध्वज इस पुस्तक के आवरण पृष्ठ पर नहीं है, यह घोर आपत्तिजनक है. मंत्री दिलावर ने जांच के मामले में कहा है कि किस स्तर पर इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है, साथ ही इसका निर्णय भी किसने लिया है. यह सब जांच का विषय है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक आशीष मोदी को इस पूरे मामले की जांच करवाने के लिए कहा है. इस मामले में जांच के आधार पर जिन भी अधिकारियों के नाम सामने आएंगे, उन सभी पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

पढ़ें: अब राजस्थान के स्कूली छात्रों को पढ़ाया जाएगा महाराणा प्रताप, शिवाजी और वीर सावरकर का पाठ!

धन कमाने के लिए किताब पर छाप दी बाइबल: मंत्री दिलावर का कहना है कि इस पुस्तक के आवरण पृष्ठ पर कुछ चंद सितारे और क्लॉक टावर छापे गए हैं. ऐसा लगता है कि जो चिन्ह इस पर बने हुए हैं, वह बाइबल कि लग रहे हैं. दूसरी तरफ जब सेशन खत्म हो रहा है, तब इस तरह की पुस्तक का वितरण करना भी अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है. इस पूरे मामले में अधिकारियों का मेलाफाइड इंटेंशन नजर आ रहा है. यह धन कमाने के लिए किया गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी कुणाल शाह को निर्देश दिए हैं कि इसमें राजस्थान सरकार का कितना पैसा बर्बाद हुआ है. इसकी जांच कर बताएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.