ETV Bharat / state

14 लाख रुपए की ठगी का पुलिस ने किया खुलासा, पांच साइबर ठग गिरफ्तार, दो नाबालिग निरुद्ध

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 9:32 PM IST

Five cyber thugs arrested in Chatra. साइबर क्राइम के विरुद्ध चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ऑनलाइन 14 लाख रुपए की ठगी के मामले में पांच साइबर अपराधियों को धर दबोचा है. साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/05-February-2024/jh-cha-01-girftar-jh10029_05022024191259_0502f_1707140579_730.jpg
Five Cyber Thugs Arrested In Chatra

चतराः 14 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश चतरा पुलिस ने किया है. मामले में पुलिस ने पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही साइबर ठगी के मामले में दो नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है. इन साइबर ठगों की गिरफ्तारी चतरा और हजारीबाग समेत झारखंड के अलग-अलग जिलों से हुई है.

गिरफ्तार ठगों में ये हैं शामिल और ये सामान हुए बरामदः पुलिस ने गिरफ्तार ठगों के पास से ठगी में प्रयुक्त एक लैपटॉप, सात मोबाइल, सिम कार्ड, एसबीआई का तीन पासबुक, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अरुण प्रजापति, सकेन्द्र कुमार, मिथुन कुमार प्रजापति, मोहम्मद फैजान और कुंदन कुमार शामिल हैं

14 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी का है मामलाः मामले की पुष्टि प्रशिक्षु आईपीएस शुभम खंडेलवाल ने की है. उन्होंने बताया कि एसपी राकेश रंजन को प्रतिबिंब एप के माध्यम से गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक से सोशल साइट पर सब्सक्रिप्शन के नाम पर 14 लाख रुपए की ठगी की गई है. ऑनलाइन कम्प्लेन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर एसपी ने छापेमारी दल का गठन किया था.

पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में दो नाबालिगों को किया है निरुद्धः छापेमारी दल ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता के द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर को खंगाला शुरू किया. इसके बाद पुलिस ने टेक्निकल टीम के सहयोग से ठगी करने वाले गिरोह के पांच साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध भी किया गया. गिरफ्तार ठगों ने साइबर क्राइम में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य ठगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, मनोज कुमार पाल और श्रीराम कुमार पंडित समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें-

चतरा में 3 साइबर ठग और जेपीसी का एक उग्रवादी गिरफ्तार, देसी पिस्टल और मोबाइल जब्त

चतरा में ब्राउन शुगर की तस्करी का पुलिस ने किया खुलासा, 41 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

चतरा पुलिस ने पांच नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लेवी मांगने और कंस्ट्रक्शन साइट पर आगजनी का है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.