ETV Bharat / state

नवा रायपुर में पीएचक्यू के पास हुई फायरिंग, सुरक्षा में तैनात जवान से हुई बड़ी चूक - Firing near PHQ in Nava Raipur

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 9, 2024, 5:38 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 5:56 PM IST

Firing near PHQ in Nava Raipur
नवा रायपुर में पीएचक्यू के पास हुई फायरिंग

नवा रायपुर में पीएचक्यू के पास सुरक्षा में तैनात जवान के गन से कई राउंड फायरिंग हो गई.फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की.बताया जा रहा है कि जवान के हाथों एक्सीडेंटली फायरिंग हुई है.इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

सुरक्षा में तैनात जवान से हुई बड़ी चूक

रायपुर: नवा रायपुर पीएचक्यू और मंत्रालय के पास मंगलवार सुबह ताबड़तोड़ गोलियां चली.घटना सुबह 6 से 7 बजे के बीच बताई जा रही है. फिलहाल इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा में तैनात जवान ने अपने हथियार से लगातार फायरिंग की है. रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि संबंधित बटालियन के अधिकारी इस मामले की जांच में जुट गए हैं.


रायपुर एसपी संतोष सिंह ने फायरिंग की इस घटना की पुष्टि की है. बताया कि जवान से एक्सीडेंटल फायरिंग होने की जानकारी सामने आई है. संबंधित बटालियन के अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं. जांच के बाद जो भी बात सामने आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हालांकि इस फायरिंग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.


कौन है जवान ?: नवा रायपुर के राखी थाना अंतर्गत मंगलवार की सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच फायरिंग हुई. मंत्रालय और पीएचक्यू के पास 14वीं बटालियन का आरक्षक राकेश यादव सुरक्षा में तैनात था.इसी दौरान उसके हाथों कई राउंड फायरिंग हुई. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.वहीं क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल रहा.

नक्सलगढ़ में 21 साल बाद खत्म हुआ राम का वनवास
बस्तर के संवेदनशील बूथों पर हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात , मतदान दल और जवानों को किया जाएगा एयरलिफ्ट - Lok Sabha Election 2024
Last Updated :Apr 9, 2024, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.