ETV Bharat / state

हरियाणा में मातूराम हलवाई की दुकान पर 40 राउंड फायरिंग करने वालों की पुलिस ने की पहचान, जांच के लिए 8 टीमों का गठन

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 21, 2024, 7:30 PM IST

Firing in Sonipat: सोनीपत में फायरिंग करने वाले आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है. गोहाना के मशहूर जलेबी बनाने वाले हलवाई पर बदमाशों ने 40 राउंड फायर किए थे. वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की है.

Firing in Sonipat
Firing in Sonipat

फायरिंग करने वालों की हुई पहचान

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में मशहूर जलेबी बनाने वाले मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस ने पीड़ित से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

क्या है पूरा मामला: दरअसल, रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग से सोनीपत में सनसनी फैल गई. बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोहाना के मशहूर जलेबी बनाने वाले हलवाई मातूराम की मंडी स्थित दुकान पर करीब 40 राउंड फायर किए. इस वारदात में एक शख्स घायल हो गया. अज्ञात बदमाशों ने एक पर्ची फेंक कर 2 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिजनों को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीड़ित परिजनों की सुरक्षा सोनीपत पुलिस करेगी.

पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कहा कि इस पूरे मामले में हरियाणा पुलिस गंभीरता से कार्रवाई कर रही है. तीनों आरोपियों की पहचान की गई है. हालांकि पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में अभी पल्ला झाड़ लिया है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच करने के लिए 8 टीमें बनाई गई है. हरियाणा एसटीएफ पूरे मामले में जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन को हाईकोर्ट की फटकार, चुनाव की नई डेट जारी करने का दिया निर्देश

ये भी पढ़ें: सोनीपत में बुजुर्ग से साइबर ठगी, कमीशन देने का लालच देकर 71 लाख रुपये ठगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.