ETV Bharat / state

जमशेदपुर में फायरिंगः अपराधियों ने युवक को मारी गोली, टीएमएच में चल रहा इलाज

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 9, 2024, 9:35 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 10:34 PM IST

Firing in Jamshedpur. जमशेदपुर में फायरिंग हुई है. आजादनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक को गोली मार दी, जिसमें युवक जख्मी हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

firing in Jamshedpur criminals shot youth
जमशेदपुर में फायरिंग में अपराधियों ने युवक को मारी गोली

जानकारी देते आजादनगर थाना प्रभारी

जमशेदपुरः लौहनगरी जमशेदपुर में आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से बदमाशों ने जमशेदपुर पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने काम करने के दौरान एक युवक को गोली मार दी है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना के आजादनगर थाना क्षेत्र की है.

जमशेदपुर में फायरिंग को लेकर जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम मुर्दा मैदान में निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मो. शाहिद के ऊपर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी ने एक गोली शाहिद के सिर पर लगी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और वहां काम कर रहे सहयोगियों की मदद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इसके बाद चिकित्सकों ने शाहिद की गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया. मो. शाहिद के सहकर्मियों ने बताया कि वो एक बिजली मिस्त्री है और एक बिल्डिंग में वायरिंग का काम किया जा रहा था. इसी बीच मो. शाहिद भवन के बेसमेंट में एमसीबी को बंद करने के लिए गया था. इसी बीच किसी ने पीछे से उसे आकर गोली मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है. घायल युवक का टीएमएच में इलाज किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा फिलहाल इस फायरिंग में एक शख्स का नाम आ रहा है, उसके और भी साथी हो सकते हैं. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रांची के बुढ़मू में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, पुराने विवाद में हत्या की आशंका

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में अपराधियों ने मुखिया को मारी गोली, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

इसे भी पढ़ें- "दादी गांजा पी रहे कोई दिक्कत तो नहीं", यह पूछ दो युवकों ने बुजुर्ग महिला को गोली मारी

Last Updated : Mar 9, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.