ETV Bharat / state

बिहटा में देर रात कार से जा रहे मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत - firing in bihta

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 30, 2024, 7:24 AM IST

बिहटा में फायरिंग
बिहटा में फायरिंग

Firing In Bihta: पटना के बिहटा में बेखौफ अपराधियों ने रिश्तेदार के घर से लौट रहे मुखिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. पटना जिले के बिहटा थाना इलाके में सोमवार देर रात अपराधियों ने मुखिया की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मुखिया दहशत में हैं.

मुखिया पर अपराधियों ने की फायरिंग: बताया जाता है कि कुंजवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार थानाक्षेत्र के रामतरी गांव के नहर के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने कार रोकने का इशारा किया, जब कार नहीं रुकी तो अपराधियों ने कार पर करीब तीन राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में मुखिया ने किसी तरह कार में छिप कर अपनी जान बचायी.

कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग: मुखिया को जान से मारने की मंशा से अपराधियों ने गोली कार के आगे और पीछे मारी है. गोली की आवाज इलाके में जैसे ही गूंजी, तो आस-पास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक मौके का फायदा उठा कर अपराधी फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच जुटी गयी.

"अपनी कार से फूआ के घर बराह से रामतरी गांव के नहर से होते हुए अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हत्या करने की नीयत से हमारे कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में हमने किसी तरह से छिप कर अपनी जान बचाई."- अमित कुमार, मुखिया

मामले पर पुलिस का बयान: इधर घटना को लेकर दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि 'बिहटा थानाक्षेत्र के रामतरी गांव के नहर रोड में मुखिया अमित कुमार की कार पर फायरिंग हुई है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर, जांच-पड़ताल कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है.'

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर के घर पर बदमाशों ने की दो राउंड फायरिंग, घटना के बाद इलाके में दहशत - firing in Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.