ETV Bharat / state

रसगुल्ला देने से किया इनकार तो युवक ने दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पैसा लूटकर भागा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 10:54 PM IST

मेरठ में फायरिंग की (firing in meerut )घटनाएं तो आम बात हो गई. लेकिन लिसाड़ीगेट थाना इलाके में बदमाशों ने जिस कारण को लेकर एक दुकानदार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, उसकी चर्चा शहरभर में जोरों से हो रही है.

Firing over Rasgulla in Meerut
मेरठ में रसगुल्ले को लेकर फायरिंग

मेरठ: मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना इलाके में मिठाई दुकानदार ने बिना पैसे दिए एक युवक को रसगुल्ला देने से इनकार कर दिया. इससे नाराज युवक पिस्टल लेकर दुकान मालिक को ना सिर्फ दौड़ा दिया बल्कि भागने के दौरान उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. साथ ही दुकान में रखी नकदी को भी लूट ली. किसी तरह दुकानदार ने भाग कर अपनी जान बचाई.

बिना पैसे के रसगुल्ला देने से मना किया तो बदमाशों ने की फायरिंग: शहर के मदीना कॉलोनी के चार खंबा रोड पर राशिद हलवाई की दुकान है. दुकान मालिक राशिद का आरोप है. समर कॉलोनी का रहने वाला समीर और अनस बुधवार को उसकी दुकान पर आए. जबरन उधार में रसगुल्ले मांगने लगे. उसने बिना पैसे दिए रसगुल्ला देने से मना कर दिया. इसी को लेकर समीर और उसका साथी अनस ने उसके साथ अभद्रता करने लगे. भुगत लेने की धमकी देते हुए वहां से चले गये. 15 मिनट बाद अपने साथियों के साथ वापस दुकान में आए, जिसके साथ एक महिला भी थी. आरोपियों ने दुकान में तोड़फोड़ की और गोलियां चला दी. साथ ही गल्ले में रखे 15000 रुपये भी लूट लिए. इसी दौरान अरोपी ने पिस्टल लेकर उसको भी दौड़ा दिया और भागते दुकान मालिक पर फायरिंग भी की. इस दौरान राशिद ने एक मकान में घुस कर अपनी जान बचाई.

कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ: पीड़ित राशिद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं अरोपी के साथ पहुंची महिला मौके से फरार हो गई. थाना लिसाड़ीगेट प्रभारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि मारपीट और फायरिंग की सूचना मिली थी. कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें :बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण: दोस्तों ने मांगी 6 करोड़ फिरौती, रुपये न मिलने पर कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.