ETV Bharat / state

अलवर के चिकानी में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग - Fire in electronic scooter

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 10, 2024, 1:49 PM IST

Electric scooter caught fire, अलवर जिले में एक ही दिन में आग की दो घटना हो गई. बुधवार की सुबह भिवाड़ी के खुशखेड़ा और फिर अलवर के चीकानी के पास इलेक्ट्रानिक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है.

fire-broke-out-in-electronic-scooter-in-chikani-alwar
अलवर के चिकानी में इलेक्ट्रानिक स्कूटी में लगी आग

अलवर के चिकानी में इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग

अलवर. भिवाड़ी स्टेट हाइवे पर चिकानी गांव के पास चलती इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. स्कूटी चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. हादसा उस समय हुआ, जब एक इलेक्ट्रोनिक स्कूटी सवार अलवर से चिकानी की तरफ जा रहा था. बीच रास्ते में उसकी स्कूटी में आग लग गई और उसने भागकर जान बचाई.

चालक ने बताया कि उसको स्कूटी में बदबू आने का आभास हुआ. डिग्गी से हल्का धुआं निकलने पर उसने डिग्गी खोली धुएं का गुबार बाहर निकला. इसके बाद चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी स्कूटी को अपने आगोश में ले लिया. काफी प्रयासों के बाद भी स्कूटी को जलने से नहीं बचाया जा सका. आग की तेज लपटों में स्कूटी जलकर राख हो गई.

पढ़ें: शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 20 लाख की 40 हजार लीटर वाश किया नष्ट

प्राथमिक दृष्टि से किसी तकनीकी फाल्ट की वजह से स्कूटी में शॉर्ट सर्किट हो गया. स्कूटी में आग लगते स्कूटी सवार दूर खड़ा हो गया ​कि कहीं ब्लास्ट ना हो जाए. इसी दौरान स्टेट हाइवे से गुजरने वाले लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. लोग आग बुझाने के बजाय वीडियो बनाने लग गए.

अलवर में एक ही दिन में आग की दो घटनाएं: जिले में एक ही दिन में दो आग की घटना हो गई. बुधवार की सुबह भिवाड़ी के खुशखेड़ा और फिर अलवर के चीकानी के पास इलेक्ट्रानिक स्कूटी में आग लगने का मामला सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.