ETV Bharat / state

धनबाद के एसएनएमएमसीएच अस्पताल के डायलिसिस विंग में लगी आग, सभी मरीज सुरक्षित

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 7:18 AM IST

Fire broke out at government hospital SNMMCH in Dhanbad
धनबाद के एसएनएमसीएच अस्पताल के डायलिसिस विंग में लगी आग

Fire broke out at SNMMCH in Dhanbad. धनबाद में आग की घटना एक बार फिर से सामने आई है. जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में आग लगी है. राहत की बात ये है कि सभी मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, सभी सुरक्षित हैं.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबादः जिला के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में आग लग गयी. अस्पताल के डायलिसिस विंग में आग लगी लेकिन सभी मरीज सुरक्षित हैं. बिल्डिंग के सेकंड फ्लोर पर आग लगी है. समय रहते सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया.

कोयला नगरी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच के डायलिसिस विंग में आग लग गई. राहत की बात है कि सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि पूरे वार्ड में धुआं फैला हुआ है. अचानक जब आग लगी तो पूरे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग आखिर कैसे लगी. राहत और बचाव कार्य में जुटे अस्पताल कर्मी ने बताया कि डायलिसिस विंग में भर्ती सभी मरीज सुरक्षित हैं, समय पर सभी को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया.

मरीजों को किया गया शिफ्ट

मरीज के परिजनों का कहना है कि डायलिसिस वार्ड की गैलरी में मौजूद गायनी वार्ड में करीब 15 से 20 महिला मरीज भर्ती थीं. आनन-फ़ानन में उन्हें बाहर निकाला गया. कुछ मरीजों को बाहर रखा गया. कुछ मरीजों को एंबुलेंस के जरिए इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया. वहीं कुछ मरीजों को सदर अस्पताल में शिफ्ट किया गया. लोगों ने बताया कि धुआं ऊपरी एनआईसीयू वार्ड तक पहुंच गया. जिसके बाद बढ़ते धुएं के कारण एनआईसीयू के बच्चों को भी बाहर निकालकर शिफ्ट किया गया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके पर मौजूद एसडीएम उदय रजक ने बताया कि आग अस्पताल के दूसरे तल्ले के डायलिसिस वार्ड में लगी. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आई है. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अजीत कुमार ने बताया कि फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी मरीज सुरक्षित हैं.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, डायलिसिस वार्ड के बगल में बिजली की सप्लाई है. इसके साथ ही यहां कई उपकरण भी लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इसी के शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. ये भी बताया जा रहा है कि एक दिन पहले एक ट्रक में केमिकल की खेप यहां आई थी, जिसे यहां रखा गया था. शॉर्ट सर्किट के कारण आग केमिकल तक पहुंच गई. जिससे आग भड़क गई और भयानक रूप धारण कर लिया.

हाजरा क्लीनिक में लगी थी भीषण आगः

पिछले साल 28 जनवरी को धनबाद के हाजरा क्लीनिक में भीषण आग लग गई थी. जिसमें डॉक्टर दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी. हाजरा क्लीनिक में ही डॉक्टर विकास हाजरा और उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा रहती थीं, उस घटना में हाजरा दंपती की मौत हो गई थी. यह आग अस्पताल और उनके निवास स्थान के बीच में लगी थी. धीरे-धीरे आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया. इस घटना में डॉक्टर दंपती के अलावा उनके यहां काम करने वाली मेड, कर्मी और एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी.

आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग से 14 की मौतः

वहीं 31 जनवरी 2023 को धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट में आग लग गई थी. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. घटना के दिन वहां पर शादी समारोह था. इस कारण वहां पर भीड़ थी. यह अगलगी की घटना धनबाद के जोड़ा फाटक इलाके में हुई थी. इस धटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 10 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल थे. जबकि कई लोग घायल हुए थे. 13 मंजिला अपार्टमेंट में करीब 100 फ्लैट हैं. इनमें बच्चे और बड़े से लेकर करीब 400 से अधिक लोग रहते थे.

इसे भी पढे़ं- खेल-खेल में दांव पर आ गयी तीन मासूम जिंदगी! आग में झुलसे बच्चों को किया गया रिम्स रेफर

इसे भी पढे़ं- पाकुड़ में तीन घरों में लगी आग, मकान में रखा सारा सामान जलकर खाक

इसे भी पढे़ं- Video: बीच सड़क पर पुआल लदे ट्रक मे लगी आग

Last Updated :Mar 2, 2024, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.