ETV Bharat / state

प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में लगी आग, एक की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 3:19 PM IST

प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में शुक्रवार को आग ( Fire breaks out in Kinnar Akhara in Prayagraj) लग गयी थी. इस आग में झुलसे व्यक्ति की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. श्रद्धालु का इलाज स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल में चल रहा था.

Etv Bharat fire-breaks-out-in-kinnar-akhara-during-magh-mela-in-prayagraj-one-died
Etv Bharat प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में आग से मौत

प्रयागराज: मौनी अमावस्या की रात को प्रयागराज के माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में आग लग गयी थी. इसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गये थे. इसमें से एक व्यक्ति की आज इलाज के दौरान मौत (One died in Magh Mela fire in Prayagraj) हो गयी. श्रद्धालु की मौत से किन्नर अखाड़े में मातम का माहौल है. करेली थाना क्षेत्र के करेंदा गांव में रहने वाले राजकुमार उर्फ बेचन मास्टर कई सालों से किन्नर अखाड़े से जुड़े हुए था.

fire-breaks-out-in-kinnar-akhara-during-magh-mela-in-prayagraj-one-died
किन्नर अखाड़े में लगी आग से तीन लोग बुरी तरह झुलसे थे

प्रयागराज मौनी अमावस्या के पर्व की रात (शुक्रवार) में किन्नर अखाड़े के टेंट में भीषण आग लग गयी थी. इस आग में तीन लोग झुलस गए थे. इन तीन लोगों में एक की आज सुबह मौत हो गई. सेक्टर 5 में लगे किन्नर अखाड़े के शिविर में देर रात सब कुछ जलकर खाक हो गया था. किसी तरह फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया था. शिविर में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी. इसमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गए थे. इनमें से एक की मौत होने के कारण किन्नर अखाड़े में शोक की लहर है.

किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर टीना मां के मुताबिक करेली के कैरेन्दा निवासी राजकुमार उर्फ बेचन काफी समय से किन्नर अखाड़े से जुड़े हुए थे. इस अखाड़े के साथ ढोलक बजाने का काम करते थे. रात में वह भी इसी शिविर में मौनी अमावस्या स्नान करने के लिए रुके थे, लेकिन अचानक आग लग गयी. आग के कारण सबकुछ जल गया. मौनी अमावस्या की रात में पूजा पाठ का काम हो चुका था, इसीलिए सभी लोग जाग रहे थे.

प्रयागराज में माघ मेले के दौरान किन्नर अखाड़े में शुक्रवार को आग से मौत
राजकुमार उर्फ बेचन मास्टर कई सालों से किन्नर अखाड़े से जुड़े थे

सभी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. इनमें तीन लोग बुरी तरह झुलस गए थे. सभी का इलाज स्वरूप रानी अस्पताल में चल रहा था. शनिवार सुबह राजकुमार उर्फ बेचन मास्टर की मौत हो गई. इनका अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बरेली बवाल, पता था मौलाना तौकीर रजा देते हैं भड़काऊ भाषण, पुलिस ने फिर भी जुटने दी भीड़, सामने आई बड़ी लापरवाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.